आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की चुनौती उन्हें स्वीकार है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना एक बड़ी चुनौती है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह 23 मार्च को वाराणसी जाएंगे। केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा है कि वाराणसी से चुनाव लड़ने का अंतिम फैसला 23 मार्च को ही लिया जाएगा। उन्होंने एक बार फिर इस मुद्दे पर जनता की राय लेने की ओर इशारा किया है। उनका कहना है कि अगर जनता कहेगी तभी चुनाव लड़ूंगा।
गौरतलब है कि पार्टी के तमाम नेता पहले ही कह चुके हैं कि अगर नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं तब पार्टी के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल भी वहीं से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इस बार केजरीवाल ने भी कहा है कि पार्टी उन्हें पहले ही वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए कह चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं