विज्ञापन
This Article is From May 05, 2014

नरेंद्र मोदी ने कहा, अगर हारा तो मेरे पास मेरी केतली तैयार है

नरेंद्र मोदी ने कहा, अगर हारा तो मेरे पास मेरी केतली तैयार है
अमेठी:

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में 'एक चाय बेचने' वाले की अपनी पहचान को याद करते हुए गांधी परिवार की ‘वंशवाद’ की राजनीति पर सीधा हमला बोला।

नरेंद्र मोदी ने यहां रैली में अपने संबोधन के दौरान केंद्र में अगली सरकार बनाने का दावा करने के साथ ही कहा, 'कांग्रेस के लोग पूछते हैं, मोदी अगर हार गए तो कहां जाएंगे? आप चिंता न करें, मेरे पास मेरी केतली तैयार है, मैं एक बार फिर से चाय बनाने लगूंगा।'   (पढ़ें- मोदी का पूरा भाषण)

अमेठी में भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'मैं बदलाव लाने के लिए आया हूं। 2000 लोगों के गिरोह ने देश को लूट लिया है। मैं किसी भी नतीजे के लिए तैयार हूं।' मोदी ने कहा, 'क्या गरीब परिवार में पैदा होना अपराध है ? क्या चाय बेचना अपराध है? उन्होंने मुझे अपराधी बना दिया। पर मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि अच्छे दिन आएंगे।'

उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से भावनात्मक संवाद कायम करने की कोशिश करते हुए मोदी ने कहा कि उनका 'गौरव' अमेठी के लोगों के हाथों में है।

रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'मेरा सम्मान आपके हाथ में है..एक सेवक का सम्मान, एक गरीब मां के बेटे का सम्मान, एक चाय बेचने वाले का सम्मान आपके हाथों में है।' मोदी ने आरोप लगाया कि सोनिया और राहुल ने गरीबों को 'धोखा' दिया है और वे चिंतित हैं क्योंकि उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि 'एक गरीब मां का बेटा' और एक 'चाय बेचने वाला' आखिर 'शासकों' को चुनौती कैसे दे सकता है।

मोदी ने दावा किया कि वह भ्रष्टाचार में यकीन नहीं रखते और न ही किसी को इसमें शामिल होने देते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं चार बार का मुख्यमंत्री हूं और एक समृद्ध राज्य का मुख्यमंत्री हूं। पर जब ऐसे समृद्ध राज्य के मुख्यमंत्री की मां पिछले महीने वोट डालने गईं तो एक ऑटोरिक्शा में गईं।' भाजपा नेता ने कहा, 'कौन कहता है कि भ्रष्टाचार जरूरी है? मेरा मंत्र है, न खाता हूं..न खाने दूंगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com