फाइल फोटो
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लगातार चुनौती दे रहे अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री चुनना मजबूरी हो तो वह नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुनेंगे।
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, मुंबई में फंड मैनेजरों और स्टॉक ब्रोकरों के साथ बातचीत में केजरीवाल ने एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। इस बैठक में इन्वेस्टमेंड बैंकर और अंबुजा सीमेंट के पूर्व एमडी अनिल सिंघवी ने केजरीवाल से पूछा कि अगर प्रधानमंत्री पद के लिए उन्हें बीएसपी प्रमुख मायावती और नरेंद्र मोदी में से किसी एक को चुनना हो तो किसे चुनेंगे?
इस पर केजरीवाल ने कहा कि वह मोदी को चुनेंगे, लेकिन तभी अगर उनके सिर पर बंदूक रखी हो यानी बहुत मजबूरी की सूरत में वह मोदी को चुनेंगे, हालांकि वह मोदी को क्यों चुनेंगे, इसका कारण उन्होंने नहीं बताया। इस बैठक में केजरीवाल से लोकसभा चुनावों से जुड़े ढेरों सवाल किए गए। केजरीवाल का मानना है कि इस बार किसी को बहुमत नहीं मिलने जा रहा।
हालांकि केजरीवाल ने ट्वीट करके इस खबर का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि मोदी को लेकर ऐसी कोई बात नहीं कही है। केजरीवाल ने लिखा है, "टीवी चैनलों पर चल रहा है केजरीवाल ने कहा कि मोदी और मायावती के बीच में मोदी को चुनना पसंद करूंगा"...मैंने ऐसा कभी नहीं कहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं