विज्ञापन
This Article is From May 01, 2014

नरेंद्र मोदी के कथित बेटी वाले बयान पर विवादों के बीच प्रियंका ने कहा, मैं राजीव गांधी की बेटी हूं

नरेंद्र मोदी के कथित बेटी वाले बयान पर विवादों के बीच प्रियंका ने कहा, मैं राजीव गांधी की बेटी हूं
अमेठी:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को अपनी 'बेटी जैसी' बताया था या नहीं, को लेकर जारी राजनैतिक बहस के बीच प्रियंका ने गुरुवार को कहा, "मैं राजीव गांधी की बेटी हूं..."

भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की वर्ष 1991 के लोकसभा चुनाव के दौरान 21 मई, 1991 को हत्या कर दी गई थी। इस वक्त उनकी पत्नी सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष हैं, तथा उनके पुत्र राहुल गांधी पार्टी उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में पार्टी की कमान भी संभाल रहे हैं। हालांकि प्रियंका स्वयं चुनाव नहीं लड़ रही हैं, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से वह नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोले हुए हैं।

एक अंग्रेज़ी दैनिक ने गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा कि रविवार को राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर प्रसारित एक साक्षात्कार में से नरेंद्र मोदी द्वारा प्रियंका गांधी को लेकर की गई टिप्पणी काट दी गई थी।

समाचारपत्र ने एक अनाम सूत्र के हवाले से कहा है, "भरपूर सावधानी बरतने के उद्देश्य से वह भाग काट देने का फैसला किया गया, जिसमें नरेंद्र मोदी ने एक सवाल के जवाब में यह कहते हुए प्रियंका गांधी पर हमला बोलने से इनकार कर दिया था, वह उनकी बेटी जैसी हैं, और उनकी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या भाई राहुल गांधी की तरह उनकी राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं..."

उधर, कांग्रेस ने इसका दो टूक जवाब दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा, "मैं खुश हूं कि नरेंद्र मोदी प्रियंका गांधी को अपनी बेटी जैसी मानते हैं... हां, मुझे यह पक्का नहीं पता कि क्या प्रियंका को भी मोदी को पितातुल्य मानने में खुशी होगी..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका गांधी, अमेठी, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Priyanka Gandhi, Amethi, Narendra Modi, SPG, Rahul Gandhi, Congress, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014