चुनाव नजदीक आते ही बिहार में पाला बदलने का खेल जोर−शोर से जारी है। इसी कड़ी में आरजेडी से नाराज चल रहे रामकृपाल यादव बुधवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, पाटलिपुत्र सीट से लालू की बेटी मीसा भारती के नाम के ऐलान के बाद से रामकृपाल यादव बिफरे हुए हैं।
इसी के चलते रामकृपाल यादव आज दिल्ली एयरपोर्ट पर बीजेपी के नेता प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद से मिले। अटकलें यह भी हैं कि वह लालू यादव की बेटी मीसा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।
वहीं लालू की बेटी मीसा भारती कह रही हैं कि यह लड़ाई चाचा-भतीजी की नहीं, बल्कि विचारधारा की है। वहीं जेडीयू ने रामकृपाल यादव के बीजेपी में जाने को लालू यादव के लिए सबसे बड़ा झटका बताया है।
पाला बदलने का खेल सिर्फ आरजेडी का ही नुकसान नहीं कर रहा, बल्कि आरजेडी सुप्रीमो अपना कुनबा बढ़ाने में लगे हुए हैं। सोमवार को बाहुबली नेता पप्पू यादव आरजेडी में शामिल हो गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मधेपुरा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। इससे लगी सुपौल सीट से पप्पू की पत्नी रंजीता यादव कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। पिछले साल हाईकोर्ट ने अजीत सरकार की हत्या के केस में पप्पू यादव को बरी कर दिया था।
इसके अलावा बिहार में जेडीयू की मंत्री रेणु कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके पहले भी बिहार में जेडीयू, बीजेपी, एलजेपी, कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं का एक-दूसरे की पार्टियों में आना−जाना लगा हुआ है।
कौन हैं रामकृपाल यादव :
-राज्यसभा के सांसद हैं रामकृपाल यादव
-लंबे समय से लालू यादव के सहयोगी
-2004 के लोकसभा चुनाव में सीपी ठाकुर को हराया
-बिहार के कद्दावर नेताओं में से एक
-1985−86 में पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर रहे
-1993 से 1996 तक विधान परिषद के सदस्य रहे
-कई संसदीय कमेटियों के भी सदस्य हैं रामकृपाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं