विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2014

पूर्व कश्मीरी अलगाववादी नेता सज्जाद लोन ने मोदी से मुलाकात की

पूर्व कश्मीरी अलगाववादी नेता सज्जाद लोन ने मोदी से मुलाकात की
नई दिल्ली:

पूर्व अलगाववादी और पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

समझा जाता है कि इस दौरान दोनों के बीच जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के बाद उनके भाजपा के साथ मिलकर काम करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई। लोन ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को कश्मीरी लोगों की समस्याओं से अवगत कराया।

लोन ने पत्रकारों से कहा, 'मैं एक कश्मीरी के तौर पर प्रधानमंत्री से मिलने आया था और उनके जमीन से जुड़े व्यक्तिव और उनके राज्य में निवेश लाने के दृष्टिकोण ने मुझे अचरज में डाल दिया।' लोन ने प्रधानमंत्री से लगभग आधे घंटे विभिन्न मसलों पर बात की।

हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस दौरान दोनों के बीच चुनाव बाद भाजपा और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के साथ काम करने की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई। राम माधव सहित अन्य भाजपा नेताओं से सलाह मशविरा करने के बाद लोन ने मोदी से मुलाकात की।

वहीं सरकार ने आज कहा कि प्रधानमंत्री के साथ लोन की मुलाकात का कोई मायने नहीं निकाला जाए। वित्त एवं सूचना-प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'प्रधानमंत्री के साथ सज्जाद लोन की मुलाकात का कोई मायने नहीं निकाला जाए।' जेटली ने पत्रकारों से कहा कि कश्मीर के सभी राजनीतिक समूह के नेताओं ने केंद्र के साथ मुलाकात की है।

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
पूर्व कश्मीरी अलगाववादी नेता सज्जाद लोन ने मोदी से मुलाकात की
हैट-ट्रिक वाले मंत्री! जानें कौन हैं PM मोदी के वे सबसे भरोसेमंद, जो तीसरी बार बन रहे मंत्री
Next Article
हैट-ट्रिक वाले मंत्री! जानें कौन हैं PM मोदी के वे सबसे भरोसेमंद, जो तीसरी बार बन रहे मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com