
- पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोंढवा बलात्कार केस के आरोपी को गिरफ्तार किया है
- आरोपी को कोथरुड-बाणेर इलाके से लगभग 48 घंटे बाद पकड़ा गया
- आरोपी युवती का परिचित है
- घटना के समय युवती फ्लैट पर अकेली थी, आरोपी ने खुद को कूरियर एजेंट बताया
पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोंढवा बलात्कार केस के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुणे के कोथरुड-बाणेर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. लगभग 48 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है. जिस युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया हैं, वह लडकी का परिचित है. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.
आरोपी ने जिस युवती के साथ इस घटना को अंजाम दिया है वो एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है. जिस समय युवती के साथ ये घटना हुई उस दौरान वह फ्लैट पर अकेले थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी. पुलिस ने सोसाइटी और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांचने के बाद आरोपी की पहचान की थी. इस आधार पर ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
पुणे के कोंढवा इलाके की इस हाई-राइज सोसायटी में आरोपी ने खुद को ‘कूरियर डिलीवरी एजेंट' बताया और बैंक से जुड़े दस्तावेज देने का झांसा दिया. शिकायत के मुताबिक उसने साइन कराने के लिए पेन मांगा, जैसे ही युवती कलम लेने मुड़ी, वह तेजी से फ्लैट के अंदर घुस आया और उसने तेजसी दरवाजा अंदर से लॉक कर लिया. इसके बाद से रेप किया, युवती को होश करीब एक घंटे बाद यानी रात साढ़े आठ बजे आया.
पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने उसे बेहोश करने के लिए कोई स्प्रे या रासायनिक पदार्थ इस्तेमाल किया. बाद में पता चला कि आरोपी ने युवती के बेहोश रहने के दौरान उसके फोन से एक सेल्फी ली थी और फोन में मैसेज छोड़ गया कि उसने उसकी तस्वीरें ले ली हैं. धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. उसने लिखा, “मैं फिर आऊंगा.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं