भाजपा के जबर्दस्त हमलों के बीच चुनाव आयोग ने आज कहा कि वाराणसी में नरेंद्र मोदी की रैली को इसलिए मंजूरी नहीं दी गई, क्योंकि गुजरात पुलिस ने कहा था कि वह स्थल उपयुक्त नहीं है, लेकिन संबंधित पक्ष को इस निर्णय की सूचना देने में देरी के लिए खेद व्यक्त किया।
चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने कहा कि गुजरात पुलिस के एक अधिकारी जो बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की सुरक्षा के लिए गठित सहयोग दल का हिस्सा है, ने संकेत दिया था कि रैली आयोजित करने के लिए जिस स्थान का चयन किया गया, वह वीआईपी के हिस्सा लेने के लिए उपयुक्त नहीं है।
महिला प्रेस पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान ब्रह्मा ने कहा कि गुजरात पुलिस के अधिकारी ने कहा कि इस स्थान पर रैली आयोजित करना संभव नहीं होगा, क्योंकि क्या काफी भीड़भाड़ वाला और वहां तक पहुंचने के रास्ते जटिल हैं।
गौरतलब है कि वाराणसी से चुनाव लड़ रहे मोदी को गुरुवार को शहर के बेनियाबाग में एक रैली को संबोधित करना था, लेकिन जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं