
कांग्रेस पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से मैदान में उतार सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, दिग्विजय सिंह इस चुनौती के लिए तैयार हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बारे में यूपी कांग्रेस के नेताओं से भी चर्चा चल रही है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने भी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि अगर पार्टी कहे तो मैं कल वाराणसी के लिए निकल जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मोदी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे वहां से कांग्रेस अपना मजबूत प्रत्याशी उतारेगी।
वहीं कांग्रेस पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अरुण जेटली के खिलाफ अमृतसर से चुनाव मैदान में उतार सकती है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने शीर्ष नेतृत्व को जेटली के खिलाफ कैप्टन को टिकट दिए जाने की बात कही है।
खबर है कि कैप्टन अमरिंदर आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा भी करेंगे। वहीं पार्टी ने गुरदासपुर से प्रताप सिंह बाजवा को टिकट दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं