
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। कल शाहदरा में हुई रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्वारका के डीडीए ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे।
इस दौरान उनके साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। द्वारका सीट से प्रद्युम्न राजपूत बीजेपी उम्मीदवार हैं, जो लगातार दो बार से यहां से जीतते आ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के महाबल मिश्रा और आम आदमी पार्टी के आदर्श शास्त्री से है।
कल की रैली में पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि मुफ्त चीजों का वादा करने वालों और झूठ बोलने वालों से बचें।
कांग्रेस भी पिछले चुनावों में मिली करारी शिकस्त के बाद वापसी की पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज दिल्ली चुनाव में अपनी एकमात्र रैली करेंगी। वह बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर में लोगों को संबोधित करेंगी।
पिछले विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को दोहराने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह कमर कस चुकी है। पार्टी ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार में उतार दिया है। आज 25 विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी जनसभाएं करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं