विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2014

प्रमोद मुतालिक को लेकर घिरी बीजेपी ने कुछ ही घंटों में किया पार्टी से बाहर

हुबली (कर्नाटक):

हिंदूवादी संगठन श्रीराम सेना के विवादित नेता प्रमोद मुतालिक को पार्टी में शामिल करने को लेकर विवादों में घिरी बीजेपी ने कुछ ही घंटों के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया है।

मुतालिक को पार्टी में शामिल करने के फैसले पर विपक्षी दलों के साथ गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के कड़े विरोध के बाद बीजेपी को इस फैसले पर पुनर्विचार के लिए मजबूर होना पड़ा और पार्टी ने आखिरकार रविवार देर शाम मुतालिक की पार्टी सदस्यता खारिज कर दी।

बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रमोद मुतालिक की सदस्यता खारिज कर दी है। स्टेट बीजेपी इस बारे में जल्द ही नोटिस जारी करेगी।

दरअसल, मेंगलूर में साल 2009 में एक पब में महिलाओं पर हुए हमले से जुड़े संगठन श्री राम सेना के विवादित प्रमुख प्रमोद मुतालिक को पार्टी में शामिल किए जाने को लेकर बीजेपी घिरती दिख रही थी। कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं के अधिकारों के मुद्दे पर भगवा पार्टी का पर्दाफाश हो गया है।

मुतालिक को पार्टी में शामिल किए जाने को लेकर जहां बीजेपी विपक्षी दलों के निशाने पर थी, वहीं पार्टी के अंदर भी विरोध के स्वर सुनाई पड़ रहे थे। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मुतालिक को पार्टी में शामिल करने पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से मुतालिक की प्राथमिक सदस्यता रद्द करने की मांग की थी।

गौरतलब है कि भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख प्रह्लाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पूर्व उप मुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने रविवार को ही यहां एक कार्यक्रम में मुतालिक का पार्टी में स्वागत किया था। मुतालिक ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि वह भाजपा में शामिल हुए हैं, क्योंकि उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नरेंद्र मोदी अगले प्रधानमंत्री बनें।

वह 2009 में उस समय चर्चा में आए थे, जब उनके दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेंगलूर में एक पब में महिलाओं और पुरूषों पर हमला किया था। संगठन का आरोप था कि उन लोगों का आचरण 'अश्लील' था। उस घटना के बाद मुतालिक को गिरफ्तार किया गया था और उनका दावा था कि उनकी कार्रवाई 'महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर' थी। कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि राम सेना का भाजपा या संघ परिवार से कोई लेनादेना नहीं है। (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रमोद मुतालिक, बीजेपी, श्री राम सेना, श्री राम सेना के विवादित प्रमुख प्रमोद मुतालिक, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Pramod Mutalik, BJP, Sri Ram Sena, Lok Sabha 2014, General Sabha 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com