कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की, लेकिन वाराणसी में नरेंद्र मोदी के सामने अपने संभावित प्रत्याशी के नाम पर रहस्य बरकरार रखा।
आज घोषित उम्मीदवारों में राजस्थान के दौसा से केंद्रीय मंत्री नमो नारायण मीणा और पंजाब के फिरोजपुर से प्रदेश के कांग्रेस विधायक दल के नेता सुनील जाखड़ के नाम प्रमुख हैं। मीणा को टोंक-सवाई माधोपुर से दौसा भेजा गया है। टोंक-सवाई माधोपुर से पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन को उम्मीदवार बनाया गया है। वह फिलहाल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सांसद हैं।
इसके अलावा तमिलनाडु में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत वीके रामामूर्ति के बेटे वी रामा सुगंधन को धरमपुरी से पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं महाराष्ट्र में पार्टी नेता नितिन पटेल को औरंगाबाद से मैदान में उतारा गया है। इस सीट पर लंबे समय से शिवसेना का कब्जा है।
पार्टी ने नांदेड़ सीट से उम्मीदवारी का ऐलान नहीं किया है, जहां से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण अपने लिए या अपनी पत्नी अमिता के लिए टिकट चाहते हैं।
कांग्रेस ने आज तमिलनाडु तथा पश्चिम बंगाल से तीन-तीन और कर्नाटक से दो, ओडिशा से एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की।
उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार में मंत्री रहे नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ को इलाहाबाद से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। वह पिछले हफ्ते ही कांग्रेस में शामिल हुए थे।
इस बीच कांग्रेस में चर्चा चल रही है कि वाराणसी में किसी स्थानीय उम्मीदवार को खड़ा किया जाना चाहिए। पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के नाम पर गंभीरता से विचार चल रहा है। 2004 में सांसद निर्वाचित हुए मिश्रा पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें मोदी का मुकाबला करने में कोई दिक्कत नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं