अहमदाबाद:
गुजरात कांग्रेस ने शुक्रवार को अभिनेता और अहमदाबाद पूर्व से बीजेपी के उम्मीदवार परेश रावल के खिलाफ अपशब्दों और असंवैधानिक भाषा के इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई।
कांग्रेस ने अपनी शिकायत में दावा किया कि रावल ने 25 मार्च को अपने प्रचार अभियान के दौरान अपशब्दों वाली भाषा का इस्तेमाल किया।
आयोग में शिकायत दर्ज कराने वाले फरियादी के अनुसार, "रावल ने अपने भाषण से गुजरात के लोगों को बांटने का प्रयास किया। साक्ष्य के तौर पर हमने भाषण की वीडियो क्लिप प्राप्त की, जिसमें रावल को भीड़ को संबोधित करते हुए और ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है, जो आदर्श आचार संहिता के तहत प्रतिबंधित है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
परेश रावल, गुजरात कांग्रेस, आचार संहिता उल्लंघन, चुनाव आयोग, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Paresh Rawal, Gujarat Congress, Election Commission, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014