भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "पूरा घोषणा पत्र अविश्वसनीय है और उसमें गंभीरता नहीं है। यह घोषणा पत्र नहीं, बल्कि झूठ का एक पुलिंदा है। यह देश की जनता का अपमान है।"
रविशंकर ने कहा, "वे घोषणा पत्र में आठ प्रतिशत से अधिक विकास दर का वादा करते हैं.. जबकि विकास दर 4.6 प्रतिशत है। इससे बड़ा कोई फर्जीवाड़ा हो सकता है क्या?"
प्रसाद ने कांग्रेस के उस वक्तव्य की भी निंदा की, जिसमें उसने कहा है कि उसने अपने कार्यकाल के दौरान गरीबी घटाई। उन्होंने कहा, "इस सरकार के गरीबी घटाने के सभी आंकड़े सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा है।"
अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण के मुद्दे पर प्रसाद ने कहा, "कांग्रेस ने सिर्फ विशिष्ट मुसलमानों को लाभ पहुंचाया है। आम मुसलमानों को क्या मिला?"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं