फाइल फोटो
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ खुद समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव मुखर हो गए हैं। मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जनता के हित में काम करने की नसीहत दी है।
इतना ही नहीं मुलायम सिंह ने अपने करीबी और पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान जो कि अखिलेश सरकार में मंत्री भी हैं, को भी ठीक से काम करने की ताकीद की है।
वहीं, मुलायम सिंह यादव के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि वह पार्टी प्रमुख के निर्देशों पर ही काम कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश सरकार, मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, UP Government, Mulayam Singh Yadav, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, Loksabha Polls 2014, General Elections 2014