विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2014

बिहार के डीएनए में है जातिवाद: नितिन गडकरी

बिहार के डीएनए में है जातिवाद: नितिन गडकरी
पटना:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने आज कहा कि जातिवाद बिहार के खून में है और इसीलिए राज्य में जातिवाद की ज्यादा बातें होती हैं।

गडकरी ने यह टिप्पणी इस सवाल के जवाब में की कि बिहार के भाजपा नेता नरेंद्र मोदी की जाति का मुद्दा उठा रहे हैं, जबकि पार्टी जातिवाद के खिलाफ होने का दावा करती है।

हालांकि उन्होंने खुद को ठीक करते हुए संवाददाताओं से खून की जगह राजनीति शब्द का उपयोग करने को कहा। उन्होंने याद किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी का विरोध किया था।

उस समय भाजपा अध्यक्ष रहे गडकरी ने कहा, 'कुमार और अरुण जेटली मुझसे मिले थे और कुमार ने यह मुददा उठाया था।'

किशनगंज से जदयू उम्मीदवार अख्तरुल ईमान के चुनाव से हटने पर गडकरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के उम्मीदवार मौलाना असरारुल हक को फायदा पहुंचाने के लिए यह काम कांग्रेस की मिलीभगत से हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नितिन गडकरी, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी, बिहार, जातिवाद, Nitin Gadkari, BJP's Former President Nitin Gadkari, Bihar, Castism, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com