
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को होने वाले आम आदमी पार्टी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले किफायती होटलों ने अपने किराये में 200 फीसदी का इजाफा कर दिया है। इसकी वजह देश भर से पार्टी के सैकड़ों स्वयंसवेकों का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आना है।पहाड़गंज और
करोल बाग इलाके के 500 रुपये से 1200 रुपये की श्रेणी के किफायती किफायती होटल शहर में आने वाले सैलानियों के लिए पसंदीदा जगह होते हैं। इन होटलों ने पिछले दो दिनों में अपने किराये को 2,500 रूपये तक बढ़ा दिया है।
पहाड़गंज के एक होटल के प्रबंधक रमेश सिंह ने बताया कि इस वक्त बहुत कम पर्यटक आते हैं, क्योंकि यह बच्चों की परीक्षाओं का वक्त है। इसलिए कमरों का किराया 500-700 रुपये होता है, लेकिन पिछले दो दिन में दिल्ली आने वालों की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी हो गई। इनमें अधिकतर केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले लोगों की है। इसलिए कमरों का किराया बढ़ गया है।
रमेश ने बताया कि उनके होटल में 12 कमरे हैं। अभी कोई कमरा खाली नहीं है। अंतिम कमरा जिसका किराया 700 रूपये था, वो उन्होंने 15,00 रुपये में किराये पर दिया है। करोल बाग के एक होटल मालिक ने कहा कि अभी तक उनके होटल में दो कमरे खाली हैं। उन्हें नहीं लगता है कि ये शाम तक खाली रह पाएंगे, क्योंकि दिल्ली आने वाली ट्रेनें शाम तक पहुंच जाएंगी। वह कमरों को 1600 रुपये से कम में किराये पर नहीं देंगे।
'आप' के मुताबिक, पार्टी ने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बाहर से शहर में आने वाले स्वयंसेवकों के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं और उन्हें खुद इंतजाम करने के लिए कहा गया है।
'आप' के पटेलनगर कार्यालय में उसके एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने के लिए बाहर से आने वाले स्वयंसेवकों का हम पंजीकरण नहीं कर रहे हैं। इसलिए हमारे लिए यह बताना मुश्किल है कि कितने लोग आएंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि देशभर से करीब 20,000 स्वयंसेवक आएंगे। स्वयंसेवकों को उचित कमरे की तलाश में एक होटल से अन्य होटल में जाते हुए देखा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं