विज्ञापन
This Article is From May 11, 2014

वाराणसी में दफ्तर पर छापे से नाराज बीजेपी, जब्त प्रचार सामग्री लौटाएगा चुनाव आयोग

वाराणसी में दफ्तर पर छापे से नाराज बीजेपी, जब्त प्रचार सामग्री लौटाएगा चुनाव आयोग
वाराणसी:

वाराणसी संसदीय सीट पर रोमांचक मुकाबले के तहत सोमवार को होने वाले मतदान से एक दिन पहले रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शहर स्थित बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय पर छापा मारा और प्रचार सामग्री जब्त की। लेकिन बीजेपी के विरोध के बाद शाम को ये सामग्री वापस लौटा दी गई।

इस पर बीजेपी की ओर से कड़ा विरोध जताया गया। बीजेपी का कहना है कि प्रशासन जानबूझकर पार्टी को परेशान कर रहा है। बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा है कि आखिर क्यों एक ही पार्टी को ऐसे छापे के लिए चुना गया।

वाराणसी संसदीय सीट पर बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के अजय राय और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित कई उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई चुनाव प्रचार सामग्री जब्त करने के लिए की गई, क्योंकि उसे सूचना मिली थी कि सिगरा स्थित बीजेपी कार्यालय से भारी मात्रा में ऐसी सामग्री भेजी जा रही है, जबकि प्रचार अभियान पर प्रतिबंध लगा हुआ है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com