
- वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ चौथे यूथ वनडे में 143 रन बनाए
- सूर्यवंशी ने केवल 52 गेंद में शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया
- उनका अगला लक्ष्य वनडे में दोहरा शतक लगाने का है
- सूर्यवंशी ने शुभमन गिल से प्रेरणा लेने की बात कही है
Vaibhav Suryavanshi on next target: वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ चौथे यूथ वनडे मैच में 143 रन की पारी खेली, सूर्यवंशी ने केवल 52 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया जो यूथ वनडे में किसी भी बल्लेबाज की ओर से लगाया गया सबसे तेज शतक है. अपने रिकॉर्डतोड़ शतक को लेकर वैभव ने बात की और बताया है कि उनका अगला लक्ष्य अब वनडे में दोहरा शतक लगाना है. बीसीसीआई की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वैभव ने खुलासा किया कि वह कप्तान गिल से प्रेरित हैं.
उन्होंने कहा कि "पंजाब के बल्लेबाज ने शतक और दोहरा शतक लगाने के बावजूद ढिलाई नहीं बरती और टीम को आगे बढ़ाया, उन्हें अंडर-19 मैच में 143 रन पर आउट होने का अफसोस है." उन्होंने बताया कि उनके पास बहुत समय था, लेकिन एक शॉट जिसमें वह अपना 100% नहीं दे पाए, उनकी पारी को खत्म कर दिया." (Vaibhav Suryavanshi inspired by Shubman Gill)
वैभव ने गिल को लेकर कहा, "मुझे उनसे बहुत प्रेरणा मिली, क्योंकि मैंने उनके खेल को देखा था. 100 और 200 रन बनाने के बाद भी, उन्होंने खेलना जारी रखा और टीम को आगे बढ़ाया. मेरे दिमाग में था कि मैं और अधिक खेल सकता था, क्योंकि मेरे पास बहुत समय बचा था. 20 ओवर बचे हुए थे. एक शॉट ऐसा था, जिसमें मैं अपना 100% नहीं दे पाया, जिसके कारण मैं आउट हो गया.मैं उनकी तरह लंबे समय तक खेलने की कोशिश करूंगा."
Of scoring the fastest ever 💯 in U19 and Youth ODIs & getting inspired by Shubman Gill 👌 🔝
— BCCI (@BCCI) July 6, 2025
Vaibhav Suryavanshi shares his thoughts! 🙌#TeamIndia | @ShubmanGill | @VaibhavSV12 pic.twitter.com/ihQkaSs0SJ
अगला टारगेट वनडे में दोहरा शतक लगाना है
वैभव ने अपने अगले टारगेट को लेकर भी खुलासा किया कि उनका अगला लक्ष्य दोहरा शतक है. 14 साल के बल्लेबाज ने कहा कि "वह अगले गेम में पूरे 50 ओवर खेलने की कोशिश करेंगे, उन्होंने कहा कि वह जितना अधिक रन बनाएंगे, टीम को उतना ही फायदा होगा." बता दें कि भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत ली है, और अब सीरीज में एक और मैच बाकी है.
सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ चौथे यूथ वनडे में 52 गेंदों में शतक पूरा किया. बेन मेयस की गेंद पर आउट होने से पहले वैभव ने 14 चौके और 10 छक्के लगाने में कामयाबी हासिल की थी. मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वैभव 143 रन बनाकर आउट हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं