विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2014

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की नाराजगी खत्म, नवादा सीट से लड़ने को तैयार

पटना:

टिकट बंटवारे से नाराज बिहार बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने अब नरम तेवर अपना लिया है। अब वह नवादा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। गिरिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का ऐलान किया।

दरअसल गिरिराज सिंह नवादा की बजाय बेगूसराय से टिकट चाहते थे। अपनी नाराजगी जताने के लिए वह राजनाथ सिंह से मिलने दिल्ली भी पहुंचे, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई।

इसके बाद वह बीजेपी के कुछ प्रदेश नेताओं की पोल खोलने की धमकी देते रहे, लेकिन रविवार को जब उनसे इस खुलासे के बारे में सवाल पूछे गए, तो वह कन्नी काटते नजर आए।

रविवार को गिरिराज ने कहा, नरेंद्र मोदी के लिए हम कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं...हमारी इच्छा है कि मोदी जी पीएम बनें और मैं नवादा के लोगों का प्यार जीतकर मोदी की झोली में रख सकूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गिरिराज सिंह, नवादा लोकसभा सीट, बीजेपी उम्मीदवारों की सूची, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Giriraj Singh, Bihar BJP, BJP Candidates List, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014