
नई दिल्ली:
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने 100 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची के आने के बाद बिहार में बीजेपी के कुछ नेता नाराज हो गए हैं।
इसी सिलसिले में नवादा से बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए गिरिराज सिंह शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे।
पहले तो गिरिराज की राजनाथ से मुलाकात नहीं हो पाई, लेकिन बाद में उन्होंने राजनाथ सिंह से मिलने के बाद कहा कि उन्होंने अपनी बात पार्टी के आला नेताओं के सामने रख दी है, अब फैसला उनके हाथ में है।
कहा जा रहा है कि गिरिराज सिंह बेगूसराय सीट से टिकट चाह रहे थे। गिरिराज ने कहा है कि अब पटना जाकर वह अपनी रणनीति तय करेंगे...हम एक और कुर्बानी देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गिरिराज सिंह, राजनाथ सिंह, भाजपा, बीजेपी लोकसभा उम्मीदवारों की सूची, नवादा, बेगूसराय, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Giriraj Singh, BJP List, Nawada, Rajnath Singh, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014