विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2014

केजरीवाल पर हमला, आप कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पीटा

फाइल फोटो

भिवानी (हरियाणा):

हरियाणा के चरखी दादरी इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने आज हमला किया, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी।

हरियाणा में चुनाव प्रचार कर रहे केजरीवाल ने कहा कि कि उनकी गर्दन पर 'तेज प्रहार' किया गया।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'किसी ने मेरी गर्दन पर अभी-अभी तेज प्रहार किया। इस तरह के हिंसक हमले की उनसे उम्मीद थी। यह उनका वास्तविक चरित्र एवं हताशा दर्शाता है।' आप के कार्यकर्ताओं ने इसके बाद हमलावर की पिटाई कर दी।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे समर्थकों ने प्रतिक्रिया में उसकी पिटाई कर दी। यह काफी गलत है। हमसे यह उम्मीद नहीं की जा रही है।' उन्होंने कहा, 'अपने कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया से मैं काफी दुखी हूं। अगर हम भी हिंसक जवाब देने लगे, तो हममें और उनमें क्या अंतर रह जाएगा?' अपने समर्थकों से हिंसा नहीं करने की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर उनके समर्थक इस तरह से जवाबी हमले करने लगे तो आप का आंदोलन 'खत्म' हो जाएगा।

आप समर्थकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर हम कभी हिंसक होते हैं तो आंदोलन खत्म हो जाएगा। इसलिए कृपया भविष्य में अगर कोई हमें मारता है तो उसके प्रति दयावान रहिए।' केजरीवाल ने हरियाणा के धानसा से आज तीन दिवसीय रोड शो की शुरुआत की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, आप, हरियाणा, अरविंद केजरीवाल पर हमला, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, AAP, Haryana, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014, Attack On Kejriwal