विज्ञापन
This Article is From May 21, 2014

सरकार में मेरे रोल के बारे में मोदी, राजनाथ से कोई चर्चा नहीं हुई : अरुण शौरी

सरकार में मेरे रोल के बारे में मोदी, राजनाथ से कोई चर्चा नहीं हुई : अरुण शौरी
नई दिल्ली:

राजनीतिक गलियारों में अटकलें हैं कि भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में अरुण शौरी को वित्त मंत्रालय या किसी और बड़े महकमे का जिम्मा सौंपा जा सकता है, हालांकि उन्होंने कहा है कि न तो मोदी और न ही राजनाथ ने उनसे इस बारे में कोई चर्चा की है।

एनडीटीवी की ग्रुप एडिटर बरखा दत्त से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि किसको क्या जिम्मेदारी मिलेगी, यह मोदी तय करेंगे। शौरी ने कहा कि मोदी अपनी सोच को किसी के सामने जाहिर नहीं होने देते और हमेशा उनके फैसलों में कुछ न कुछ आश्चर्यजनक होता ही है।

शौरी ने कहा कि मेरी भूमिका के बारे में मीडिया में ही चर्चा है। मेरे रोल के बारे में मुझसे अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई।

अरुण ने बताया कि मैं बता चुका हूं कि ये खबरें कहां से उठीं। मुझे राजनाथ जी ने मिलने के लिए बुलाया था। जब मैं मिलकर बाहर आया तो मुझे एक पत्रकार का फोन आया। उसने पूछा कि क्या आपको कोई मंत्रालय दिया जा रहा है। मैंने कहा, नहीं, ऐसा कुछ नहीं है और कोई नहीं जानता कि कौन मंत्री बन रहा है, लेकिन उस चैनल ने चला दिया कि मुझे वित्त मंत्रालय मिल सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
सरकार में मेरे रोल के बारे में मोदी, राजनाथ से कोई चर्चा नहीं हुई : अरुण शौरी
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com