विज्ञापन
This Article is From May 03, 2014

अमेठी में इस बार परिवर्तन होगा : अमित शाह

वाराणसी / अमेठी:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उत्तर प्रदेश प्रभारी और नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह ने दावा किया है कि अमेठी में भी मोदी की लहर चल रही है और अर्से से नेहरू-गांधी परिवार की राजनीतिक जमीन बने इस क्षेत्र की जनता इस बार नया इतिहास लिखेगी।

अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने स्मृति ईरानी को उतारा है, जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से कुमार विश्वास मैदान में हैं।

अमित शाह ने अमेठी में मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि पोलिंग बूथों पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। अमित शाह का आरोप है कि प्रदेश सरकार मतदान के दौरान अपनी मशीनरी का दुरुपयोग कर सकती है।

इस बीच, बीजेपी के अमेठी चुनाव प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आगामी 5 मई को अमेठी के गौरीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, अमेठी लोकसभा सीट, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, कुमार विश्वास, प्रियंका गांधी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Amit Shah, Amethi, Rahul Gandhi, Smriti Irani, Kumar Vishwas, Priyanka Gandhi, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014