विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2014

अरुण जेटली के रोड शो के दौरान गैस बैलून फटने से अफरातफरी

फोटो सौजन्य : एएनआई

अमृतसर:

भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के रोड शो के दौरान कई गैस के बैलून फटने से थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जेटली अकाली दल भाजपा गठबंधन के अन्य नेताओं के साथ खुले ट्रक में जा रहे थे।

तीन बार राज्यसभा सदस्य रहे जेटली पहली बार अमृतसर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे है, जहां से नवजोत सिंह सिद्धू वर्तमान सांसद हैं।

यह घटना उस समय घटी तब भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल जोशी की ओर से लाया जा रहा गैस का गुब्बारा हवा में तब फट गया, जब नोवेल्टी चौक से काफिला गुजर रहा था।

इस घटना में जोशी के चेहरे पर मामूली चोट लगी लेकिन जेटली, मजिठिया एवं अन्य नेताओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, अमृतसर में अरुण जेटली की रैली, जेटली की रैली में हादसा, Arun Jaitley, Arun Jaitley In Amritsar, Accident In Jaitley Rally, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014