दिल्ली में एक चुनावी सभा में भगवंत मान
दिल्ली के चुनावी दंगल में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जोरों पर है। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान ने बीजेपी की सीएम पद की उम्मीदवार किरण बेदी पर अपने अंदाज में जमकर निशाना साधा।
भगवंत मान ने दिल्ली के मोती नगर की एक चुनावी सभा में कहा कि किरण बेदी बीजेपी की 'इंश्योरेंस पॉलिसी' हैं, जीत गए तो मोदी और अगर हार गए तो बेदी...
इसके साथ ही मान ने बीजेपी के नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन, विजय गोयल जैसे नेता 40 साल से सीएम बनाने का इंतजार करते रह गए और 40 घंटे पहले शामिल हुईं किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार बना दिया गया।
मान ने 'आप' से बीजेपी में शामिल हुए विनोद कुमार बिन्नी और शाज़िया इल्मी पर भी हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल को हराने के लिए पीएम का 56 इंच का सीना और 300 एमपी लगाए गए हैं।
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के एक अन्य नेता कुमार विश्वास ने किरण बेदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बेदी लोकपाल आंदोलन के दौरान बीजेपी पर हमले के खिलाफ थीं। विश्वास ने दावा किया कि बेदी ने केजरीवाल सहित ‘आप’ के कई नेताओं को प्रभावित करने की कोशिश की, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि बीजेपी शासित राज्यों में हो रहा कथित भ्रष्टाचार सामने न आए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं