विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2015

दिल्ली विधानसभा चुनावों में 100 साल से ज्यादा उम्र के 311 मतदाता

दिल्ली विधानसभा चुनावों में 100 साल से ज्यादा उम्र के 311 मतदाता
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनावों में रजिस्टर्ड 300 से ज्यादा वोटर ऐसे हैं, जो 100 वर्ष से ज्यादा की उम्र पार कर चुके हैं। साथ ही 800 से ज्यादा थर्ड जेंडर के मतदाता इन चुनावों के लिए रजिस्टर्ड हैं।

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी चंद्रभूषण कुमार ने कहा, राष्ट्रीय राजधानी में 311 मतदाताओं की उम्र 100 वर्ष से ज्यादा है। ये लोग विधानसभा चुनावों में मतदान योग्य हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनावों में 1.33 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। चुनाव में 673 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। भूषण ने कहा, 862 ऐसे मतदाता हैं, जो थर्ड जेंडर के हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 33 लाख नौ हजार 78 है, जिनमें 73 लाख 89 हजार 89 पुरुष और 59 लाख 19 हजार 127 महिलाएं हैं। पहली बार नहीं मिटने वाली स्याही का प्रयोग लकड़ी की बजाय ब्रश से किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, बुजुर्ग मतदाता, 100 साल का वोटर, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Old Voters, Centenarian Electors