विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2023

Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट आज, edudel.nic.in से करें चेक 

Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट आज जारी की जाएगी. जिन बच्चों के माता-पिता ने दिल्ली के प्राइवेट और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए आवेदन किया है, वे मेरिट लिस्ट संबंधित स्कूल या निदेशालय की साइट से चेक कर सकते हैं.

Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट आज, edudel.nic.in से करें चेक 
Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट आज
नई दिल्ली:

Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट आज जारी की जाएगी. दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education, Delhi) द्वारा दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2023 की दूसरी मेरिट लिस्ट (Delhi Nursery Admission 2023 second merit list) आज जारी करेगा. मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे माता-पिता चेक कर सकेंगे. दूसरी मेरिट लिस्ट उन बच्चों के लिए जारी की जाएगी, जिन बच्चों के माता-पिता ने दिल्ली के प्राइवेट और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी क्लास में दाखिले के लिए आवेदन किया है. 

JEE Mains Result 2023: जेईई मेन का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर, एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से कर सकेंगे चेक 

उम्मीदवार संबंधित स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर जाकर दिल्ली नर्सरी एडमिशन लिस्ट (Delhi Nursery Admission List) की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. पहली लिस्ट के लिए अपने वार्डों को अंकों के आवंटन के संबंध में माता-पिता के प्रश्नों का समाधान, यदि कोई (लिखित/ईमेल/मौखिक बातचीत द्वारा) 8 फरवरी से 14 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. प्रश्नों के समाधान के बाद तीसरी मेरिट लिस्ट 1 मार्च 2023 को जारी की जाएगी.

HBSE Date Sheet 2023: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट रीवाइज्ड, नया टाइमटेबल यहां देखें

दिल्ली शिक्षा निदेशायलय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, सभी प्राइवेट स्कूलों (Delhi private schools) को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और वंचित समूहों के छात्रों और विकलांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करनी होंगी.

बता दें कि दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट 20 जनवरी 2023 को जारी की गई थी. वहीं नर्सरी क्लास में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 दिसंबर 2022 से शुरू की गई थी, जो 23 दिसंबर 2022 तक चली थी.

Indian Post: भारतीय डाक विभाग में 40 हजार रिक्तियां, 10वीं पास के लिए बंपर सरकारी नौकरी

Delhi Nursery Admission 2023 का शेड्यूल

चयनित बच्चों की पहली मेरिट लिस्ट जारी होगीः 20 जनवरी 2023

पैरेंट्स के क्यूरी का समाधानः 21 जनवरी से 30 जनवरी 2023 तक

दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथिः 6 फरवरी 2023 को 

पैरेंट्स के प्रश्नों का समाधानः 8 फरवरी से 14 फरवरी 2023 तक

तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथिः 1 मार्च 2023 को

एडमिशन प्रक्रिया की अंतिम तिथिः 13 मार्च 2023 तक

Delhi Nursery Admission 2023: ऐसे करें चेक 

चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.

चरण 2: होमपेज पर नर्सरी एडमिशन सेकेंड मेरिट लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: अब लिस्ट से बच्चे की डिटेल चेक करें. 

चरण 4: अंत में मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com