Indian Post: भारतीय डाक विभाग में 40 हजार रिक्तियां, 10वीं पास के लिए बंपर सरकारी नौकरी

Indian Post Vacancies: इच्छुक उम्मीदवार जो ग्रामीण डाक सेवकों पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं. इंडियन पोस्ट रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है

Indian Post: भारतीय डाक विभाग में 40 हजार रिक्तियां, 10वीं पास के लिए बंपर सरकारी नौकरी

Indian Post Vacancies: भारतीय डाक में बंपर वैकेंसी, 41 हजार पद

नई दिल्ली:

Indian Post Vacancies: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी.भारतीय डाक ने बंपर वैकेंसी निकाली है. भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) (ब्रांच पोस्टमास्टर/असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक) के लगभग 41,000 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आंमत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार जो ग्रामीण डाक सेवकों पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं. इंडियन पोस्ट रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन फॉर्म में सुधार 19 फरवरी 2023 तक किए जा सकते हैं. लेकिन आवेदन फॉर्म में सुधार वे ही उम्मीदवार कर सकेंगे, जिन्होंने अंतिम तिथि से पहले-पहले सफलतापूर्वक अपने फॉर्म को भरकर जमा किया है. इस पद के लिए उम्मीदवारों का कोई परीक्षा नहीं देनी होगी और चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. ​Indian Post Vacancies

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए उम्र

भारतीय डाक (Indian Post) की इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की पांच साल की छूट प्राप्त है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

JEE Main 2023: जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए आंसर-की jeemain.nta.nic.in पर जारी

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) में 10वीं की परीक्षा पास हो. इसके साथ ही उम्मीदवार को साइकिल चलाना आता है और उसे कंप्यूटर की जानकारी हो. 

SBI Recruitment 2023: एसबीआई में प्रोग्राम मैनेजर सहित अन्य पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, पे स्केल चेक करें

इंडियन पोस्ट जीडीएस एप्लीकेशन फीस

सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. हालांकि, सभी महिला आवेदकों, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदकों, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमन उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 27 जनवरी 2023 से 16 फरवरी 2023 तक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एडिट विंडो खुली रहेगीः 17 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक