विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 16, 2022

AILET 2023 आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो क्लोज, फाइनल आंसर-की बहुत जल्द 

AILET 2023: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने AILET 2023 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिंक को डिक्टिवेट कर दिया है. उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराए गए सभी आपत्ति का उत्तर देने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा एआईएलईटी 2023 का फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा.

Read Time: 3 mins
AILET 2023 आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो क्लोज, फाइनल आंसर-की बहुत जल्द 
AILET 2023 आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो क्लोज, फाइनल आंसर-की बहुत जल्द 
नई दिल्ली:

AILET 2023: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (National Law University)  ने AILET 2023 यानी ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिंक को डिक्टिवेट कर दिया है. उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराए गए सभी आपत्ति का उत्तर देने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा एआईएलईटी 2023 का फाइनल आंसर-की (AILET 2023 final answer key ) जारी किया जाएगा. बता दें कि एआईएलईटी 2023 का प्रोविजनल आसंर-की 12 दिसंबर 2023 को जारी किया था. इस पर उम्मीदवार 14 दिसंबर 2022 तक आपत्ति दर्ज करा सकते थे. अब जब प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराई जा चुकी हैं, उम्मीदवारों को फाइनल आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है. खबरों की मानें तो यूनिवर्सिटी बहुत ही जल्द एआईएलईटी फाइनल आंसर-की (AILET final answer key) और एआईएलईटी रिजल्ट (AILET result 2023) की घोषणा करेगा. जिन उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है, वे एनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in से फाइनल आंसर-की और रिजल्ट की जांच कर सकेंगे. 

JEE Main 2023: जेईई मेन 2023 का नोटिफिकेशन जारी, दो सत्र में होगी परीक्षा, पहला सत्र जनवरी और दूसरा सत्र अप्रैल में 

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा AILET 2023 परीक्षा (AILET 2023 exam) का आयोजन बीए एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए किया जाता है. अभी हाल ही में AILET 2023 परीक्षा का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा 11 दिसंबर को देश भर के लगभग 39 शहरों में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में हुई थी.

NID Admission 2023: डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए 19 दिसंबर तक भी कर सकते हैं Apply, जानें कैसे

परीक्षा के कठिनाई स्तर और प्रश्न पत्र के विश्लेषण के आधार पर, AILET कट ऑफ पिछले वर्ष के कट-ऑफ से कम होने की उम्मीद है. यूनिवर्सिटी के बीए एलएलबी प्रोग्रामों में प्रवेश पाने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए स्कोर लगभग 80-90 हो सकता है.

SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर निकाली भर्ती, उम्र और योग्यता जानें

AILET Answer key 2023: फाइनल आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- Nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं.

2.होमपेज पर अधिसूचना पैनल के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

3.संबंधित विषय के लिए AILET 2023 आंसर-की पर क्लिक करें.

4.AILET 2023 आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.

5.अब AILET 2023 फाइनल आंसर की को डाउनलोड करें और सेव करें.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
BSEB Class 12 Exam: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख आज 
AILET 2023 आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो क्लोज, फाइनल आंसर-की बहुत जल्द 
बोर्ड परीक्षाओं और जेईई मेन परीक्षा तिथियों में क्लैश, परीक्षा स्थगित करने की उठी मांग
Next Article
बोर्ड परीक्षाओं और जेईई मेन परीक्षा तिथियों में क्लैश, परीक्षा स्थगित करने की उठी मांग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;