विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

दिल्ली : सड़क उद्घाटन को लेकर खींचतान, केजरीवाल से पहले कांग्रेस नेता ने 'गुपचुप' काटा फीता

दिल्ली : सड़क उद्घाटन को लेकर खींचतान, केजरीवाल से पहले कांग्रेस नेता ने 'गुपचुप' काटा फीता
कांग्रेस का दावा है कि सड़क का आधे से ज्यादा निर्माण उसी के कार्यकाल में हो गया था
नई दिल्ली: दिल्ली के एक एलीवेटेड रोड के उद्घाटन का फीता काटने के लिए सियासी घमासान मच गया है। सुबह के 11 बजे गुपचुप तरीके से विकासपुरी-मीराबाग की नई बनी एलीवेटेड रोड का उद्घाटन करने के लिए लाल फीता लगाया गया। कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा लाव-लश्कर समेत पुल का उद्घाटन पहुंचे ही थे कि दिल्ली पुलिस ने फीते काटकर फ्लाई ओवर से नीचे फेंक दिया।
 


फीता काटने को लेकर करीब आधे घंटे तक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की चली लेकिन किसी तरह महाबल मिश्रा एलीवेटेड रोड का फीता काटने में सफल ही रहे।

407 करोड़ का टेंडर
दिलचस्प बात यह है कि इस एलीवेटेड रोड का उद्घाटन दरअसल रविवार को अरविंद केजरीवाल करने वाले थे। एक तरफ उसकी तैयारी के लिए एक बड़ा सा टेंट लग रहा था। अखबारों में दिल्ली सरकार इश्तहार देकर इस रोड को बनाने में सौ करोड़ रुपए बचाने का दावा कर रही है लेकिन कांग्रेसियों के मुताबिक हकीकत कुछ और ही है। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक इस एलीवेटेड रोड का टेंडर, कांग्रेस सरकार के वक्त यानि चार साल पहले 407 करोड़ में दिया गया था लेकिन एलीवेटेड रोड बनाने पर अब तक 450 करोड़ खर्च हुए हैं
 

कांग्रेस का कहना है कि रोड के लिए कुल 560 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली थी और 70 प्रतिशत काम तो उनकी सरकार के दौरान ही पूरा कर लिया गया था। अब केजरीवाल सरकार दावा कर रही है कि 560 करोड़ पूरे खर्च नहीं हुए हैं इसलिए वह पैसे बचाने का श्रेय ले रही है। जबकि कांग्रेस का कहना है कि जब उसकी सरकार ने 407 करोड़ का टेंडर ही दिया तो बचाया क्या..झूठे इश्तहार क्यों दिए जा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एलीवेटेड रोड, आम आदमी पार्टी, दिल्ली, कांग्रेस बनाम आप, विकासपुरी-मीराबाग, Elevated Road, Aam Aadmi Party, Congress Vs Aap, Vikaspuri-meerabagh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com