आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा की चर्चाओं ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया है. लेकिन, यह एक जन प्रतिनिधि के रूप में उनके काम से ज्यादा उनके लुक को लेकर है. एक ट्विटर यूज़र ने पंजाब में मुफ्त बिजली पाने के लिए लोगों से आप को वोट देने का आग्रह किया, तो एक लड़की ने ट्वीट कर कहा कि वे फ्री बिजली नहीं, राघव चड्ढा को चाहती हैं. इस ट्वीट पर जब राघव चड्ढा की नजर गई तो उन्होंने ट्वीट कर जवाब दिया कि वह पार्टी के घोषणापत्र में नहीं हैं. दिल्ली के विधायक ने ट्वीट में वादा किया कि अगर वह अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनावों में आप को वोट देती हैं तो, वह उन्हें 24X7 मुफ्त बिजली सुनिश्चित करेंगे.
राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया उनके ट्विटर अकाउंट पर दिख रही थी, जबकि महिला का ट्वीट प्रतिबंधित होने के कारण पेज पर नहीं देखा जा सकता था.
I'm not on the manifesto, but free electricity is.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 31, 2021
Vote for Kejriwal and I promise you'll get free electricty, 24x7. Can't commit the same about myself though :) https://t.co/F0tqLLp1FL
दिल्ली के राजिंदर नगर निर्वाचन क्षेत्र के 32 वर्षीय विधायक ने बाद में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्विटर एक्सचेंज का एक स्क्रीनशॉट साझा किया. कैप्शन में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए लिखा, 'केजरीवाल दी गारंटी'.
AAP ने वादा किया है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और पंजाब के निवासियों को पिछले बिजली बिलों में छूट दी जाएगी. यह पहली बार नहीं है जब AAP ने इस तरह के वादे किए हैं. 2015 में दिल्ली में अपनी जीत के बाद, AAP ने 25 लाख नौकरियों, ₹ 5 में भोजन, मुफ्त वाईफाई, उद्यमिता योजनाओं, वृद्धावस्था पेंशन और नशा मुक्त राज्य सहित कई मुफ्त सुविधाओं की रूपरेखा तैयार की थी, लेकिन ये वादे पर्याप्त वोट हासिल करने में विफल रहे थे. पार्टी कुल 117 में से केवल 20 सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी.
हाल ही में राघव चड्ढा ने एक विधायक के रूप में अपना एक वर्ष पूरा होने पर एक "रिपोर्ट कार्ड" जारी किया, जिसमें कहा गया था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बहुत विश्वास और प्यार से चुना है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि महामारी के कारण पिछला वर्ष कठिन रहा, लेकिन उन्होंने लोगों की सेवा करने के लिए हर संभव प्रयास किया है.
Upon completion of my first year as MLA of Rajinder Nagar assembly constituency, I present a report card to fellow constituents. I thank the people of my constituency for their blessings and my leader Delhi CM @ArvindKejriwal for his mentorship, guidance and support. pic.twitter.com/pECtvAO2Q1
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 4, 2021
राघव चड्ढा दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के कुछ हिस्सों में भूमिगत जलाशयों का औचक निरीक्षण किया था.
Inspected several water reservoirs of Central & West Delhi with @DelhiJalBoard officials at 4am this morning to check water supply.Given strict instructions to officials to maintain pre-determined water levels at each such reservoir so that water supply is regular & uninterrupted pic.twitter.com/O7wIQrGhgv
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 7, 2021
ट्वीट में राघव चड्ढा के जलाशयों का निरीक्षण करने की तस्वीरें थीं, उन्होंने रात के समय यह निरीक्षण किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं