विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2020

'भूतिया शहर' में तब्‍दील हुआ दिल्‍ली हिंसा में सबसे ज्‍यादा प्रभावित शिव विहार

24 फरवरी को नागरिकता कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच शुरू हुई हिंसा में सबसे ज्‍यादा प्रभावित शिव विहार ही हुआ.

'भूतिया शहर' में तब्‍दील हुआ दिल्‍ली हिंसा में सबसे ज्‍यादा प्रभावित शिव विहार
तबाही के मंजर देखकर यकीन करना मुश्किल होता है कि ये देश की राजधानी का हिस्‍सा है
नई दिल्ली:

जले हुए घर, दुकानें, गाड़ियां और वीरान गलियां. कहीं भी कोई नजर नहीं आता. जो कभी उत्तर पूर्वी दिल्‍ली के शिव विहार की सबसे हलचल वाली कॉलोनी हुआ करती थी, अब वो एक भूतिया शहर की तरह हो गई है. तबाही के मंजर देखकर यकीन करना मुश्किल होता है कि यह इस देश की राजधानी का ही कोई मोहल्‍ला है. 24 फरवरी को नागरिकता कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच शुरू हुई हिंसा में सबसे ज्‍यादा प्रभावित शिव विहार ही हुआ. इस हिंसा में 40 से ज्‍यादा लोगों की जान चली गई जबकि 100 से ज्‍यादा चोटिल लोग अब भी अस्‍पताल में हैं.

Delhi Violence : दंगों में अपनों को खोने का गम और अब पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शवों का इंतजार

प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ आई और हर चीज को जलाती चली गई. अपने जलते हुए घरों को छोड़कर दंगाइयों से बचते हुए सैकड़ों परिवारों ने पास के इंदिरा विहार इलाके में शरण ली जहां के लोगों ने इन पीड़ितों को खुले दिल से अपने घरों में पनाह दी. 40 साल की मुमताज बेगम और उनके परिवार पर दंगाईयों ने तेजाब से हमला किया. वो कहती हैं, 'हम सभी घर में ही थे जब दंगाई आ धमके. उन्‍होंने तेजाब फेंका जो मेरे पति के चेहरे पर गिरा. मेरी 20 साल की बेटी अनम भी उनके बगल में ही खड़ी थी. तेजाब मेरी बेटी के चेहरे पर भी गिरा. हमने किसी तरह खुद को बचाया और मस्जिद की तरफ भागे, जहां हमने रात गुजारी. मैं अब भी उन्‍हीं कपड़ों में हूं जो पहनकर भागी थी. हमने 100 नंबर डायल भी किया लेकिन कोई नहीं आया.'

klfo2g5

28 साल की शाहबानों अपने 15 दिन के बेटे के साथ एक आश्रय गृह में हैं और अपने परिवार को भविष्‍य को लेकर डरी हुई हैं. उन्‍होंने कहा, 'हमारे घर के बाहर कई दिनों तक हिंसा हुई. हम सभी बत्तियां बुझाए रखते थे ताकि दंगाई ये न जान पाएं कि हम अंदर ही हैं. मुझे डर लगता था कि अगर मेरा बेटा जाग गया और उन्‍होंने उसका रोना सुन लिया तो हम पर हमला कर देंगे. जब उन्‍होंने हमारे पड़ोस के घर को जला दिया तो हम अपनी जान बचा कर भागे. बाद में उन्‍होंने हमारे घर को भी जला दिया. मुझे नहीं पता अब क्‍या होगा. हमारा सब खत्‍म हो गया.'

ये तो 50 वर्षीय नफीस अहम सैफी जैसे लोग हैं जिन्‍होंने अपने घरों को खोल दिया और ऐसे लोगों को बचाया. उन्‍होंने कहा, 'मैंने हिंसा देखी और देखा कि कैसे इन परिवारों को मदद की दरकार है. इसलिए मदद की पेशकश की. मैंने अपने परिवार को घर के दूसरे मालों पर भेज दिया और ग्राउंड फ्लोर का यह पूरा हॉल अब इन बेघर लोगों के लिए है.'

jc6oj9fg

शनिवार को मेडिकल राहत टीमें और दिल्‍ली अल्‍पसंख्‍यक आयोग के सदस्‍य भी ऐसे घरों में पहुंचे और हिंसा ग्रस्‍त इलाकों में हुए नुकसान का जायजा लिया. दिल्‍ली अल्‍पसंख्‍यक आयोग की सदस्‍य अनसतासिया गिल ने कहा, 'हम बड़े पैमाने पर हुई बर्बादी देख सकते हैं. मैं एक कैथलिक नन भी हूं. हम होली फैमिली अस्‍पताल के साथ मिलकर मेडिकल सहायता व एंबुलेंस इन इलाकों में भेज रहे हैं. पहली प्राथमिकता चिकित्‍सीय सहायता पहुंचाना है. दूसरा, अगले कुछ हफ्तों तक बेघर हुए लोगों के लिए भोजन मुहैया कराना और तीसरा इन परिवारों का पुनर्वास.'

देखें Video: दिल्ली हिंसा में बुरी तरह झुलस गया 'शिव विहार'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
'भूतिया शहर' में तब्‍दील हुआ दिल्‍ली हिंसा में सबसे ज्‍यादा प्रभावित शिव विहार
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com