इंडिया गेट के पास सड़क धंसने से ट्रैफिक बाधित हुआ है
नई दिल्ली:
देश की राजधानी में बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण इंडिया गेट के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया है, जिससे यातायात बाधित हुआ है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) गरिमा भटनागर ने कहा, "बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण इंडिया गेट से अशोक रोड को जाने वाली सड़क 14 विंडसर प्लेस के पास धंस गई।" इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
भटनागर ने कहा, "हमारे अधिकारियों ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है.नगर निकाय जल्द ही क्षेत्र को भर देंगे, जो पांच से छह फुट चौड़ा और आठ से नौ फुट गहरा है."दिल्ली में बुधवार को 63.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलजमाव और यातायात जाम की समस्या पैदा हो गई.गुड़गांव और नोएडा के कई यातायात चौराहों पर जाम की वजह से राहगीरों को गुरुवार सुबह काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भटनागर ने कहा, "हमारे अधिकारियों ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है.नगर निकाय जल्द ही क्षेत्र को भर देंगे, जो पांच से छह फुट चौड़ा और आठ से नौ फुट गहरा है."दिल्ली में बुधवार को 63.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलजमाव और यातायात जाम की समस्या पैदा हो गई.गुड़गांव और नोएडा के कई यातायात चौराहों पर जाम की वजह से राहगीरों को गुरुवार सुबह काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं