विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2016

राष्ट्रपति भवन के संग्रहालय का सोमवार को होगा उद्घाटन, 2 अक्टूबर से आम जनता के लिए खुलेगा

राष्ट्रपति भवन के संग्रहालय का सोमवार को होगा उद्घाटन, 2 अक्टूबर से आम जनता के लिए खुलेगा
नई दिल्‍ली: राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का उद्घाटन सोमवार को होगा। यहां आप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ चलते हुए महसूस कर पाएंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ तस्वीर भी खिंचा पाएंगे और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की वीणा देख पाएंगे।

ऐसा बहुत कुछ होगा राष्ट्रपति भवन के नए तीन मंज़िला म्यूज़ियम में जिसका उद्घाटन सोमवार को होगा। राष्ट्रपति के तौर पर प्रणब मुखर्जी के चार साल पूरा करने के मौके पर प्रधानमंत्री ये उद्घाटन करेंगे। लेकिन पर्यटकों और आम जनता को इसके लिये अभी दो अक्टूबर तक इंतजार करना होगा।
 

राष्ट्रपति द्वारा इस मौके पर एक हो-हो पर्यटक बस भी रवाना की जाएगी। संग्रहालय के निर्माता सरोज घोष ने कहा कि 1,30,000 वर्ग फुट क्षेत्र में स्थापित यह संग्रहालय करीब 2000 कलाकृतियों का एक नया ठिकाना होगा और इनके जरिए राष्ट्रपति भवन और भारत के राष्ट्रपतियों की दास्तां बताई जाएगी।
 

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव ओमिता पॉल ने कहा कि जब से राष्ट्रपति जी यहां आए तब से उनकी इच्छा रही कि लोगों के लिये कुछ किया जाए। यहां के दरवाजे आम जनता के लिये खोले जाएं। क़रीब एक लाख 20 हजार वर्ग मीटर में फैले राष्ट्रपति भवन की ऐतिहासिक विरासत इस ख़ास म्यूज़ियम में दिखेगी। इसे बनाने में क़रीब 80 करोड़ रुपये की लागत आई है। डेढ़ साल में ये म्यूज़ियम बन पाया है। यहां पर कई ऐसी अदभुत चीजें देख पाएंगे जो राष्ट्रपति को दूसरे देशों से मिली हैं या फिर उनकर व्‍यक्तिगत जिंदगी से जुड़ी है।
 

लुटियन्स ज़ोन में होने की वजह से पुरानी इमारत में छेड़छाड़ किये बग़ैर इसे दो मंज़िल नीचे तक अंडरग्राउंड बनाया गया है। राष्ट्रपति भवन के सलाहकार प्रो. सरोज घोष ने कहा कि यहां पर आकर महूसस करेंगे कि आप इतिहास का हिस्सा बन गए हैं। कहीं से बोर नहीं होंगे, सबकुछ लाइव लगेगा। कई दुर्लभ पेंटिंग्स भी दिखेंगी जो हैं तो अंधेरे में लेकिन आपके जाते ही सेंसर की मदद वहां की लाइटें जल उठेंगी। इससे बिजली की बचत तो होगी ही, साथ ही पेंटिग्स भी खराब नहीं होगी। और तो और राष्ट्रपति की बग्घी से लेकर मर्सिडीज़ तक यहां दिखेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
राष्ट्रपति भवन के संग्रहालय का सोमवार को होगा उद्घाटन, 2 अक्टूबर से आम जनता के लिए खुलेगा
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com