
प्रदूषण पर आज जारी आंकड़े
नई दिल्ली:
दिल्ली का आनंद विहार देश का सर्वाधिक प्रदूषित इलाका होने के नाते सुर्खियों में रहा और देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ा कि चारों तरफ हाहाकार मच गया। सभी चैनलों में इस मुद्दे पर बहस हुई, हालात यहां तक बिगड़े कि जनहित याचिका तक दायर हो गई और कोर्ट को मामले में दखल देना पड़ा। कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश देते हुए तल्ख टिप्पणियां तक कीं।
कुछ दिन पहले जब राजधानी में दिल्ली की केजरीवाल सरकार का ऑड ईवन फॉर्मूला लागू किया गया था तब उसी समय दिल्ली के तमाम लोगों के फेफड़ों की मुफ्त में जांच भी की गई। इस जांच में यह पाया गया कि जिन तीन हजार से ज्यादा लोगों ने फेफ़ड़ों की जांच कराई उनमें से एक तिहाई प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। इस आंकड़े ने लोगों में जारी भय के माहौल को पुख्ता कर दिया।
असर यह रहा है कि अब राजधानी दिल्ली में कई लोग मास्क लगाकर घूमने लगे हैं ताकि प्रदूषण के प्रकोप से बचा जाए।
कुछ दिन पहले दिल्ली के करीब फरीदाबाद से अच्छी खबर थी कि यहां के सेक्टर 16ए का इलाका वायु प्रदूषण के कहर से मुक्त हो चुका है और दिल्ली वाले वहां जाकर सांस ले सकते हैं। लेकिन अब वहां भी हालात बहुत अच्छे नहीं रहे।
फिर दिल्ली वालों के लिए शुक्रवार को ये आस भरी अच्छी खबर है कि दिल्ली में भी कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर पहले से कम हो रहा है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के द्वारका का इलाका शुद्ध हवा के लिहाज कुछ बेहतर हुआ है। द्वारका के एनएसआईटी इलाके में नापा गया प्रदूषण का आंकड़ा बताता है कि इस इलाके में CO की वजह से प्रदूषण है व्यवस्तम समय में यह 35 पर था दिन में औसत भी 30 पर ही रहा।
वहीं, आनंद विहार अभी भी अपनी डरावनी तस्वीर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। यहां पर प्रदूषण का स्तर पीक समय 475 रहा और दिन का औसत भी इसी पर था। प्रदूषण का मुख्य कारण यहां पर पीएम 10 है। यह स्तर अभी भी खतरनाक है। उधर दिल्ली का पंजाबी बाग इलाका प्रदूषण के लिहाज से आज दूसरे नंबर पर रहा। यहां पर पीक समय और सामान्य घंटों में प्रदूषण का मुख्य कारक पीएम 2.5 था और स्तर 438 पर रहा।
इसके बाद आरके पुरम का क्षेत्र रहा जहां पर प्रदूषण के लिए पीएम 10 जिम्मेदार है। यहां पर यहा आंकड़ा 383 और 376 के करीब रहा। मंदिर मार्ग इलाके में पीएम 2.5 की वजह से प्रदूषण है और यहां पर दोनों समय में आंकड़ा 348 रहा। शादीपुर इलाके में भी नजारा कुछ ऐसा ही रहा जहां पर आंकड़ा 304 रहा है।
वहीं फरीदाबाद के सेक्टर 16ए में आज पीएम 2.5 के कारण प्रदूषण का स्तर 427 रहा और सामान्य समय में 411 पर रहा।
कुछ दिन पहले जब राजधानी में दिल्ली की केजरीवाल सरकार का ऑड ईवन फॉर्मूला लागू किया गया था तब उसी समय दिल्ली के तमाम लोगों के फेफड़ों की मुफ्त में जांच भी की गई। इस जांच में यह पाया गया कि जिन तीन हजार से ज्यादा लोगों ने फेफ़ड़ों की जांच कराई उनमें से एक तिहाई प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। इस आंकड़े ने लोगों में जारी भय के माहौल को पुख्ता कर दिया।
असर यह रहा है कि अब राजधानी दिल्ली में कई लोग मास्क लगाकर घूमने लगे हैं ताकि प्रदूषण के प्रकोप से बचा जाए।
कुछ दिन पहले दिल्ली के करीब फरीदाबाद से अच्छी खबर थी कि यहां के सेक्टर 16ए का इलाका वायु प्रदूषण के कहर से मुक्त हो चुका है और दिल्ली वाले वहां जाकर सांस ले सकते हैं। लेकिन अब वहां भी हालात बहुत अच्छे नहीं रहे।
फिर दिल्ली वालों के लिए शुक्रवार को ये आस भरी अच्छी खबर है कि दिल्ली में भी कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर पहले से कम हो रहा है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के द्वारका का इलाका शुद्ध हवा के लिहाज कुछ बेहतर हुआ है। द्वारका के एनएसआईटी इलाके में नापा गया प्रदूषण का आंकड़ा बताता है कि इस इलाके में CO की वजह से प्रदूषण है व्यवस्तम समय में यह 35 पर था दिन में औसत भी 30 पर ही रहा।
वहीं, आनंद विहार अभी भी अपनी डरावनी तस्वीर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। यहां पर प्रदूषण का स्तर पीक समय 475 रहा और दिन का औसत भी इसी पर था। प्रदूषण का मुख्य कारण यहां पर पीएम 10 है। यह स्तर अभी भी खतरनाक है। उधर दिल्ली का पंजाबी बाग इलाका प्रदूषण के लिहाज से आज दूसरे नंबर पर रहा। यहां पर पीक समय और सामान्य घंटों में प्रदूषण का मुख्य कारक पीएम 2.5 था और स्तर 438 पर रहा।
इसके बाद आरके पुरम का क्षेत्र रहा जहां पर प्रदूषण के लिए पीएम 10 जिम्मेदार है। यहां पर यहा आंकड़ा 383 और 376 के करीब रहा। मंदिर मार्ग इलाके में पीएम 2.5 की वजह से प्रदूषण है और यहां पर दोनों समय में आंकड़ा 348 रहा। शादीपुर इलाके में भी नजारा कुछ ऐसा ही रहा जहां पर आंकड़ा 304 रहा है।
वहीं फरीदाबाद के सेक्टर 16ए में आज पीएम 2.5 के कारण प्रदूषण का स्तर 427 रहा और सामान्य समय में 411 पर रहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं