विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2016

इंसाफ के लिए भटक रही कार हादसे में घायल हुई बच्ची की मां, दो सप्ताह पहले हुआ था हादसा

इंसाफ के लिए भटक रही कार हादसे में घायल हुई बच्ची की मां, दो सप्ताह पहले हुआ था हादसा
दो हफ्तों में तीन बार पुलिस थाने जाकर शिकायत कर चुकी है पीड़ित की मां.
नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी में दो हफ़्ते पहले सात साल की एक लड़की इनोवा कार की टक्कर से बुरी तरह ज़ख़्मी हो गई थी. तब से अब तक मासूम कई ऑपरेशन से गुज़र चुकी है, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. लेकिन उसे कुचलने वाला आरोपी ड्राइवर अब तक पुलिस की गिरफ़्त से दूर है.

पीड़ित बच्ची की मां आरती इंसाफ़ के लिए हर दिन अस्पताल और पुलिस थाने का चक्कर लगा रही है. एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं तीन बार पुलिस थाने जा चुकी हूं. वो हमेशा बोलते हैं कि कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई मेरी बेटी को देखने अस्पताल नहीं गया और न ही मेरे घर आया.'

पुलिस को आरोपी की गाड़ी का नंबर भी मुहैया कराया गया है, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि गाड़ी के आखिरी चार नंबर ही मुहैया कराए गए हैं. जबकि गाड़ी का पूरा नंबर दिखाते हुए आरती कहती हैं कि पूरा नंबर दिया जा चुका है.

अब तक इस मामले में पुलिस ने चश्मदीद की भी गवाही नहीं ली है. ऐसे में पुलिस के मंसूबे पर सवाल उठना लाज़िमी  है. मामले की चश्मदीद गवाह तनु ने बताया, 'मैं उस दिन वहीं थी. एक पीसीआर गाड़ी आई और हमने उन्हें गाड़ी का नंबर दिया. पर मेरा बयान लेने पुलिस थाने से कोई नहीं आया.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, हिट एंड रन, दिल्ली पुलिस, सड़क हादसा, Delhi, Hit And Run, Delhi Police, Road Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com