विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2018

इन तिथियों में दिल्ली में होगा सर्वाधिक प्रदूषण, रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिए सुझाव

केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB)ने एक से 10 नवंबर के बीच प्रदूषण की सर्वाधिक आशंका जताई है.

इन तिथियों में दिल्ली में होगा सर्वाधिक प्रदूषण, रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिए सुझाव
फाइल फोटो.
नई दिल्ली: केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB)ने एक से 10 नवंबर के बीच प्रदूषण की सर्वाधिक आशंका जताई है. इसके मद्देनजर सीपीसीबी के टास्क फोर्स ने हालात पर काबू पाने के लिए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण अथारिटी को कई सुझाव दिए हैं. इसके तहत सबसे ज्यादा प्रदूषण की अवधि वाले दिनों यानी एक से दस नवंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्यों को बंद करने का सुझाव है. 4 से 10 नवंबर के दौरान कोर और बायोगैस प्लांट बंद रखने का भी सुझाव दिया गया है. थर्मल और वेस्ट एनर्जी प्लांट को इससे छूट देने को कहा है.

सुझावों के तहत कहा गया है कि ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट विभाग प्रदूषण से जुड़े मामलों की सघन जांच करे. खासतौर से प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की सख्ती से जांच हो. दिल्ली और आसपास के नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद आदि शहरों में जांच जरूरी है. इसके अलावा लोगों को सुझाव दिया जाए कि वह यात्रा कम करें. प्राइवेट गाड़ियों की जगह सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें.  इन सुझावों पर अमल करने को लेकर अंतिम फैसला पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण अथारिटी को लेना है.

वीडियो-रणनीति इंट्रो: क्या प्रदूषण कम करने में लोग सहयोग करेंगे? 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pollution, CPCB, केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली में पर्यावरण प्रदूषण