विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2016

दिल्ली में स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

दिल्ली में स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी राजेश गंभीर (बीच में)
नई दिल्ली: दिल्ली के किशनगंज इलाके में मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले राजेश गंभीर को पुलिस ने स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विजय सिंह के मुताबिक कई नामी स्कूलों की छात्राओं ने शिकायत की थी कि कोई शख्स उनके फेसबुक प्रोफाइल से तस्वीरें निकालकर उन्हें मॉर्फ करके अश्लील तस्वीरें बनाता है और फिर उन्हें वॉट्सऐप या फेसबुक मैसेंजर के जरिये भेजकर अश्लील बातें करने की मांग करता है. ऐसा नहीं करने पर फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देता है.

पुलिस के मुताबिक जांच के बाद आरोपी राजेश गंभीर को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके मोबाइल की जांच से पता चला कि वो 50 से ज्यादा स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल कर चुका है. पुलिस के मुताबिक राजेश 9 से 15 साल की ही स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल करता था, क्योंकि उसे पता था कि ये लड़कियां पुलिस में शायद ही शिकायत करें.

राजेश अपनी दुकान पर मोबाइल सिम लेने लोगों के दस्तावेजों से ही अपने लिए सिम ले लेता था, ताकि पुलिस को उसका नाम-पता नहीं मिल पाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, स्कूली छात्राओं से ब्लैकमेल, मॉर्फ्ड फोटो, दिल्ली पुलिस, किशनगंज, Delhi, School Girls Blackmailed, Delhi Police