विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2017

मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल से मांगा इस्तीफा, बोले- 'बीजेपी चार महीने में दिल्ली को स्वच्छ बना देगी'

मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल से मांगा इस्तीफा, बोले- 'बीजेपी चार महीने में दिल्ली को स्वच्छ बना देगी'
बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की बुधवार को जारी मतगणना में जीत की ओर अग्रसर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी चार महीने में दिल्ली को स्वच्छ बना देगी. उन्होंने साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगा. तिवारी ने कहा, "हम अगले चार महीने में दिल्ली को स्वच्छ बना देंगे. यह एक साफ-सुथरा, गंदगी तथा रोग से मुक्त शहर होगा. "

तिवारी ने एक न्यूज चैनल को बताया, "आप ने दिल्ली की जनता को धोख दिया है. लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए. लोग चाहते हैं कि वह इस्तीफा दें."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: