विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2016

दिल्ली में हर महीने 15 दिन ऑड-ईवन स्कीम? जानिए क्या कहना है सीएम केजरीवाल का

दिल्ली में हर महीने 15 दिन ऑड-ईवन स्कीम? जानिए क्या कहना है सीएम केजरीवाल का
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में हर महीने 15 दिन ऑड-ईवन स्कीम (सम-विषम प्रणाली) लागू करने के प्रस्ताव पर 'गंभीरता' से विचार कर रही है।

केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हर महीने एक पखवाड़े के दौरान इसे लागू किए जाने पर विचार किया जा रहा है, क्योंकि मजबूत सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के बिना इसे स्थायी नहीं किया जा सकता।

सम-विषम प्रणाली जो राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर से 15 अप्रैल से लागू होगा, उसमें पहले चरण की तुलना में एकमात्र बड़ा बदलाव ये है कि स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चों को ले जा रही कार को इससे छूट रहेगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वीआईपी, सीएनजी कारों, महिलाओं द्वारा चलाई जा रही कारों, आपात चिकित्सा स्थिति एवं विकलांग लोगों को ले जा रही कारों को इस नियम से छूट मिलेगी।

केजरीवाल ने इस बात को स्वीकार किया कि स्कूल यूनिफार्म में बच्चों को ले जाने वाली कारों को छूट के दायरे में रखना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि ऐसे सभी वाहन बच्चों को स्कूल से वापस लाने के लिए खड़े नहीं रह सकते।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'इस मामलों में दो चीजें हो सकती हैं। पहले मामले में एक वाहन बच्चे को स्कूल में छोड़ता है, वहीं खड़ा रहता है और बच्चे को वापस लेकर लौटता है।' उन्होंने कहा, 'लेकिन ऐसे भी मामले हो सकते हैं कि एक तरफ से कार में बच्चा मौजूद नहीं हो। ऐसे में थोड़ी परेशानी हो सकती है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑड-ईवन, सम-विषम, दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, प्रदूषण, दिल्ली परिवहन, Odd Even, Delhi Government, Arvind Kejriwal