विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2018

केजरीवाल का दावा : अब CBI ने मोहल्ला क्लीनिक की जांच शुरू की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि सीबीआई ने मोहल्ला क्लीनिक परियोजना की जांच शुरू कर दी है.

केजरीवाल का दावा : अब CBI ने मोहल्ला क्लीनिक की जांच शुरू की
रविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि सीबीआई ने मोहल्ला क्लीनिक परियोजना की जांच शुरू कर दी है.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि सीबीआई ने मोहल्ला क्लीनिक परियोजना की जांच शुरू कर दी है और कई वरिष्ठ अधिकारियों को समन भेजा है. एक दिन पहले उन्होंने सीबीआई-एसीबी की संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के कार्यालयों पर छापे मारने का आरोप लगाया था. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हालांकि राष्ट्रीय राजधानी के जल विभाग पर छापेमारी की बात से इनकार किया है. केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई ने मोहल्ला क्लीनिक्स से तीन लाख पृष्ठ उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'अब, सीबीआई ने मोहल्ला क्लीनिक की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने सभी रोगियों के पर्चे सहित तीन लाख पृष्ठ अपने कब्जे में ले लिए हैं. सभी सीडीएमओ, दो अतिरिक्त निदेशकों, परियोजना निदेशक, अतिरिक्त सचिव, ओएसडी से लेकर निदेशकों समेत कई अन्य अधिकारियों को समन भेजा गया है'.

यह भी पढ़ें : MCD चुनाव : आदेश केवल 'आम' ढकने का था, अधिकारियों ने अरविंद केजरीवाल का चेहरा भी ढक दिया

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को बंद करने के बजाए देश भर में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएं. एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार को इतनी प्रतियां तैयारा करने में तीन लाख रुपये खर्च करने पड़े थे और उन्होंने मोदी को चुनौती दी है कि वह इस राशि को और अधिकारियों के वेतन को इस जांच से बरामद कर के दिखाएं. उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार ने इन पृष्ठों की फोटो प्रतियां तैयार करने के लिए तीन लाख रुपये खर्च किए हैं. इस खर्च के लिए अधिकारियों ने विशेष मंजूरी ली थी. मैं मोदीजी को चुनौती देता हूं कि क्या फोटो प्रतियां तैयार करने पर खर्च हुए तीन लाख रुपये और जांच में लगे सीबीआई अधिकारियों के वेतन इस जांच से बरामद कर सकते हैं'.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में पांच महीने में 1,000 मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे : 'आप' सरकार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com