जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक कर ली गई थी, जिसे अब री-स्टोर कर लिया गया
नई दिल्ली:
दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक कर ली गई. मंगलवार की रात को वेबसाइट हैक करने के बाद हैकरों ने वेबसाइट के होम पेज को पूरी तरह ब्लैक कर दिया और उसपर "Happy Birthday Pooja" लिख दिया. साथ ही स्क्रीन के नीचे छोटे फॉन्ट में "Your LOVE" भी लिखा नजर आया. काफी समय तक वेबसाइट ऐसी ही रही. हालांकि अब वेबसाइट री-स्टोर कर ली गई है. अभी तक किसी व्यक्ति या संगठन ने हैकिंग की जिम्मेदारी नहीं ली है. हैकिंग का पता चलते ही यूनिवर्सिटी में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई.
वेबसाइट हैक होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर चटकारे लेते भी दिखे. तरह-तरह की टिप्पणियां भी की. आपको बता दें कि अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट भी हैक हो गई थी. इसके अलावा गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, कानून और श्रम मंत्रालय की वेबसाइटें भी हैक होने की ख़बरें आई थीं.#Jamia website got hacked
— Osama Ashraf (@osamaashraf06) May 21, 2018
Pooja Should marry him!! pic.twitter.com/lgGS48uFxT
So May 22 is Pooja's birthday and now the whole of Jamia knows about it ! Guess how ?
The technical Aashiq has hacked the Jamia Millia Islamia website and wrote #HappyBirthdayPooja on the page ! Impressive isnt it ..cops some cupid work for you guys
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं