विज्ञापन
This Article is From May 22, 2018

जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, लिखा 'हैप्पी बर्थडे पूजा'

दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक कर ली गई.

जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, लिखा 'हैप्पी बर्थडे पूजा'
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक कर ली गई थी, जिसे अब री-स्टोर कर लिया गया
नई दिल्ली: दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक कर ली गई. मंगलवार की रात को वेबसाइट हैक करने के बाद हैकरों ने वेबसाइट के होम पेज को पूरी तरह ब्लैक कर दिया और उसपर "Happy Birthday Pooja" लिख दिया. साथ ही स्क्रीन के नीचे छोटे फॉन्ट में "Your LOVE" भी लिखा नजर आया. काफी समय तक वेबसाइट ऐसी ही रही. हालांकि अब वेबसाइट री-स्टोर कर ली गई है. अभी तक किसी व्यक्ति या संगठन ने हैकिंग की जिम्मेदारी नहीं ली है. हैकिंग का पता चलते ही यूनिवर्सिटी में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई.  वेबसाइट हैक होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर चटकारे लेते भी दिखे. तरह-तरह की टिप्पणियां भी की. आपको बता दें कि अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट भी हैक हो गई थी. इसके अलावा गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, कानून और श्रम मंत्रालय की वेबसाइटें भी हैक होने की ख़बरें आई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: