विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2016

शादी का प्रस्ताव स्वीकारने से इनकार करने पर युवती को बालकनी से धक्का दिया

शादी का प्रस्ताव स्वीकारने से इनकार करने पर युवती को बालकनी से धक्का दिया
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शादी के प्रस्ताव को ‘‘मना’’ करने पर एक व्यक्ति ने 21 वर्षीय युवती को उसी के घर की बालकनी से कथित तौर पर धक्का दे दिया.

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की शाम करीब साढ़े छह बजे की है, जब 28 वर्षीय अमित अपनी बहन के साथ जबरन युवती के घर में घुस गया और युवती तथा उसके परिवार से झगड़ना शुरू कर दिया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमित ने शादी का प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए कथित तौर पर युवती को धमकाया और जब उसने मना कर दिया तो आरोपी ने गुस्से में आकर युवती को अवंतिका एनक्लेव में स्थित उसके घर की बालकनी से उसे धक्का दे दिया.

युवती को बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मंगोलपुरी, दिल्ली पुलिस, अवंतिका एनक्लेव, अमित, Delhi, Mongolpuri, Delhi Police, Avantika Enclave, Amit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com