नई दिल्ली:
दिल्ली में गर्मी बढ़ती जा रही है और पारा आसमान छूने लगा है। सोमवार को दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान औसत से पांच डिग्री ऊपर चला गया।
मौसम विभाग के डायरेक्टर बीपी यादव ने एनडीटीवी से कहा, "दिल्ली के सफदरजंग में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया, जिसे दिल्ली का औसत तापमान माना जाता है। पालम इलाके में तापमान 45.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है। दरअसल पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई है।" इससे पहले सीजन का सबसे गर्म दिन 17 अप्रैल और 1 मई थे, जब तापमान 42 डिग्री रिकार्ड किया गया था।
मौसम विभाग की मेट एविएशन रिपोर्ट के मुताबिक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे के पास तो तापमान दिन के ढाई बजे 46 डिग्री तक पहुंच गया था। हालांकि इस क्षेत्र में तापमान विमानों की आवाजाही की वजह से औसत से 1 से 2 डिग्री ज़्यादा रहता है और इसे दिल्ली का औसत तापमान नहीं माना जाता है। दरअसल पायलट मेट एविएशन रिपोर्ट के अनुसार ही जहाज की लैंडिंग और टेक-ऑफ के मापदंड तय करते हैं। यहां तापमान रनवे के बिल्कुल करीब मापा जाता है, इसलिए यहां विमानों के मूवमेन्ट की वजह से तापमान ज़्यादा होता है।
मौसम विभाग के डायरेक्टर बीपी यादव ने एनडीटीवी से कहा, "दिल्ली के सफदरजंग में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया, जिसे दिल्ली का औसत तापमान माना जाता है। पालम इलाके में तापमान 45.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है। दरअसल पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई है।" इससे पहले सीजन का सबसे गर्म दिन 17 अप्रैल और 1 मई थे, जब तापमान 42 डिग्री रिकार्ड किया गया था।
मौसम विभाग की मेट एविएशन रिपोर्ट के मुताबिक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे के पास तो तापमान दिन के ढाई बजे 46 डिग्री तक पहुंच गया था। हालांकि इस क्षेत्र में तापमान विमानों की आवाजाही की वजह से औसत से 1 से 2 डिग्री ज़्यादा रहता है और इसे दिल्ली का औसत तापमान नहीं माना जाता है। दरअसल पायलट मेट एविएशन रिपोर्ट के अनुसार ही जहाज की लैंडिंग और टेक-ऑफ के मापदंड तय करते हैं। यहां तापमान रनवे के बिल्कुल करीब मापा जाता है, इसलिए यहां विमानों के मूवमेन्ट की वजह से तापमान ज़्यादा होता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं