नई दिल्ली:
दिल्ली में एक 19 साल की जर्मन लड़की के साथ ऑटो वाले द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने इस पीड़ित लड़की का बयान दर्ज कर लिया है जिसका आरोप है कि पिछले साल दिसंबर में एक ऑटो ड्राइवर और उसके कुछ साथियों ने मिलकर उसका यौन उत्पीड़न किया।
पीड़ित ने हाल ही में दिल्ली महिला आयोग से यह कहते हुए संपर्क किया कि वह उस वक्त अपने साथ हुई इस वारदात की शिकायत करने से डर गई थी। लड़की ने महिला आयोग को इस बाबत एक ईमेल किया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया गया और केस दर्ज हुआ।
मदद के नाम पर उत्पीड़न
पुलिस को दिए बयान में लड़की ने बताया कि वह एक एनजीओ में काम करती है और एक काम के सिलसिले में दिल्ली आई थी। 14 दिसंबर को करीब 8 बजे वह सेंट्रल दिल्ली स्थित अपने होटल से निकली और लौटते वक्त वह रास्ता भूल गई। उसने एक ऑटो ड्रायवर से मदद मांगी जिसने उसे होटल पहुंचाने का वादा किया लेकिन बाद में उसके साथ बदसलूकी की गई।
बयान में आगे कहा गया है कि लड़की जैसे तैसे करके भागी लेकिन दूसरी सड़क पर उसे ऑटो वाले ने और चार आदमियों के साथ उसे फिर घेर लिया। हमले के दौरान लड़की ने एक आदमी की चीभ पर काट लिया जिससे वह चीखा और हड़बड़ी में वह सब भाग गए। लड़की जैसे तैसे करके प्रसाद नगर की सड़क पर पहुंची जहां एक आदमी ने उसे होटल पहुंचने में मदद की। पीड़ित ने बताया कि किसी विदेश में पुलिस से संपर्क करने से वह डर गई थी इसलिए उसने शिकायत दर्ज नहीं की। पुलिस का कहना है कि लड़की उन आरोपियों का चेहरा पहचान नहीं पा रही है लेकिन थोड़ी और पूछताछ के साथ ही जांच को आगे ले जाया जा सकता है।
पीड़ित ने हाल ही में दिल्ली महिला आयोग से यह कहते हुए संपर्क किया कि वह उस वक्त अपने साथ हुई इस वारदात की शिकायत करने से डर गई थी। लड़की ने महिला आयोग को इस बाबत एक ईमेल किया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया गया और केस दर्ज हुआ।
मदद के नाम पर उत्पीड़न
पुलिस को दिए बयान में लड़की ने बताया कि वह एक एनजीओ में काम करती है और एक काम के सिलसिले में दिल्ली आई थी। 14 दिसंबर को करीब 8 बजे वह सेंट्रल दिल्ली स्थित अपने होटल से निकली और लौटते वक्त वह रास्ता भूल गई। उसने एक ऑटो ड्रायवर से मदद मांगी जिसने उसे होटल पहुंचाने का वादा किया लेकिन बाद में उसके साथ बदसलूकी की गई।
बयान में आगे कहा गया है कि लड़की जैसे तैसे करके भागी लेकिन दूसरी सड़क पर उसे ऑटो वाले ने और चार आदमियों के साथ उसे फिर घेर लिया। हमले के दौरान लड़की ने एक आदमी की चीभ पर काट लिया जिससे वह चीखा और हड़बड़ी में वह सब भाग गए। लड़की जैसे तैसे करके प्रसाद नगर की सड़क पर पहुंची जहां एक आदमी ने उसे होटल पहुंचने में मदद की। पीड़ित ने बताया कि किसी विदेश में पुलिस से संपर्क करने से वह डर गई थी इसलिए उसने शिकायत दर्ज नहीं की। पुलिस का कहना है कि लड़की उन आरोपियों का चेहरा पहचान नहीं पा रही है लेकिन थोड़ी और पूछताछ के साथ ही जांच को आगे ले जाया जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं