
मदनलाल खुराना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना का शनिवार रात निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. खुराना पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. खुराना राजस्थान के राज्यपाल भी रहे. बीजेपी नेता 4 बार विधायक रहे और 1993 से 1996 के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे. वह 2004 में राजस्थान के राज्यपाल भी बने.
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने खुराना की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'मेरी संवेदनाएं बीजेपी परिवार और दिल्ली के हमारे प्यारे पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के परिवार के साथ है जिनका लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. मेरी प्रार्थाना उनके करीबी लोगों के साथ है. उनकी आत्मा को शांति मिले.
वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'वरिष्ठ नेता मदनलाल खुराना के निधन के विषय में जानकर दुख हुआ.
मदनलाल खुराना ने 2003 के विधानसभा चुनावों में हार के बाद दिल्ली बीजेपी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था.
दो महीने पहले ही खुराना के बड़े बेटे विमल खुराना का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 55 वर्ष के थे.
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने खुराना की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'मेरी संवेदनाएं बीजेपी परिवार और दिल्ली के हमारे प्यारे पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के परिवार के साथ है जिनका लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. मेरी प्रार्थाना उनके करीबी लोगों के साथ है. उनकी आत्मा को शांति मिले.
My heartfelt condolences to the BJP parivar and the family of our beloved former Chief Minister of Delhi & veteran BJP leaderShri Madan Lal Khurana ji who passed away today after prolonged illness. My thoughts and prayers are with his near & dear ones. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/sYHfCFLLu8
— Dr. Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 27, 2018
वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'वरिष्ठ नेता मदनलाल खुराना के निधन के विषय में जानकर दुख हुआ.
Saddened to learn of the demise of veteran leader Sh Madan Lal Khurrana ji
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 27, 2018
प्रभु उनके आत्मा को शांति प्रदान करें।
ॐ शांति।। pic.twitter.com/0iiT2SyJj9
मदनलाल खुराना ने 2003 के विधानसभा चुनावों में हार के बाद दिल्ली बीजेपी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था.
दो महीने पहले ही खुराना के बड़े बेटे विमल खुराना का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 55 वर्ष के थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं