
सत्येंद्र जैन ने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पॉलीटिकल क्लीयरेंस मांगी थी.
नई दिल्ली:
विदेश मंत्रालय ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का पांच दिन का ऑस्ट्रेलिया दौरा नामंजूर कर दिया है. विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है 'विदेश मंत्रालय की ए पॉलीटिकल क्लीयरेंस पॉलीटिकल एंगल से मंत्रालय से नकार दी गई है'. सत्येंद्र जैन की तरफ से विदेश मंत्रालय से सोमवार 26 नवंबर से 30 नवंबर तक के लिए ऑस्ट्रेलिया में यूनिवर्सल हेल्थ केयर और पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र में चर्चा के लिए जाने की पॉलीटिकल क्लीयरेंस मांगी थी. आम आदमी पार्टी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के प्रतिनिधिमंडल को मेलबर्न यूनिवर्सिटी और सिडनी के जॉर्ज इंस्टीट्यूट से न्योता था. इस दौरे में मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली में हुई स्वास्थ्य क्रांति पर सरकार से चर्चा भी होनी थी.
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में भीड़ कम करने का केजरीवाल सरकार का 'नया फार्मूला'
आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि 'केंद्र सरकार के यात्रा को मंजूरी न देने के फरमान से यह जाहिर है कि केंद्र सरकार न देश की परवाह करती है और न ही उसकी कामयाबी की. उसकी दिलचस्पी अपने सियासी विरोधियों और आम आदमी पार्टी सरकार के काम को खत्म करने में हैं. अपने स्वास्थ्य मंत्री को ऑस्ट्रेलिया जाने की मंजूरी ना मिलने पर भड़के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा 'मोदी सरकार ने क्यों रद्द की? 'पोलिटिकल एंगल' क्या है? जबकि सत्येंद्र ने कहा 'मैं विदेश मंत्रालय के पॉलीटिकल एंगल के पीछे का असली मतलब जानना चाहता हूं'.
दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने कहा, बदला लेने के लिए साजिश रच रही मोदी सरकार
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में भीड़ कम करने का केजरीवाल सरकार का 'नया फार्मूला'
आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि 'केंद्र सरकार के यात्रा को मंजूरी न देने के फरमान से यह जाहिर है कि केंद्र सरकार न देश की परवाह करती है और न ही उसकी कामयाबी की. उसकी दिलचस्पी अपने सियासी विरोधियों और आम आदमी पार्टी सरकार के काम को खत्म करने में हैं. अपने स्वास्थ्य मंत्री को ऑस्ट्रेलिया जाने की मंजूरी ना मिलने पर भड़के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा 'मोदी सरकार ने क्यों रद्द की? 'पोलिटिकल एंगल' क्या है? जबकि सत्येंद्र ने कहा 'मैं विदेश मंत्रालय के पॉलीटिकल एंगल के पीछे का असली मतलब जानना चाहता हूं'.
दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने कहा, बदला लेने के लिए साजिश रच रही मोदी सरकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं