विज्ञापन

दिल्ली-एनसीआर में मौसम फिर मारेगा पलटी, कब तक चलेगी ठंडी हवाएं; जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

मार्च के शुरुआती हफ्ते में लोगों को भले ही हल्की ठंड का अहसास हुआ हो, लेकिन अब ये मौसम तेजी से बदेलगा और गर्मी की शुरुआत हो जाएगी. 

दिल्ली-एनसीआर में मौसम फिर मारेगा पलटी, कब तक चलेगी ठंडी हवाएं; जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
दिल्ली में अब 30 के ऊपर जाएगा पारा
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंडी हवाओं के जोरदार थपेड़ों ने मौसम को एक बार फिर से हल्का सर्द बना दिया है. दिल्ली के लोगों की आज के दिन की शुरुआत भी हल्की ठंड के साथ हुई. लेकिन अब मौसम का मिजाज बड़ी तेजी से बदलने जा रहा है. पिछले कुछ दिनोंं में तापमान अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा था. लेकिन आज से तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है. इसके बाद में पारा बस ऊपर ही चढ़ता जाएगा. इसका मतलब ये है कि अब गर्मी के दिनों की शुरुआत हो जाएगी.

आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मार्च के शुरुआती हफ्ते में लोगों को भले ही हल्की ठंड का अहसास हुआ हो, लेकिन अब ये मौसम तेजी से बदेलगा और गर्मी की शुरुआत हो जाएगी. दिल्ली में गुरुवार को आसमान साफ ​​रहने के साथ ही अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान में बादल छाये रहने की संभावना जतायी है.

Latest and Breaking News on NDTV

आज फिर चलेगी हवाएं

सुबह के समय हवा की गति 4-6 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की उम्मीद है, जो उत्तर पश्चिम से बहेगी. आईएमडी ने कहा कि इसके बाद दोपहर में उत्तर-पश्चिम दिशा से बहने वाली हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ेगी और 10-12 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंचेगी. विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में एक्यूआई 124 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.

Latest and Breaking News on NDTV

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई इलाकों में तापमान में कमी आई है और ठंडी हवाएं चल रही हैं. हालांकि, दिन में सूरज की तपिश हवाओं की ठंडक से लड़ने की कोशिश करती रही. लेकिन रातें फिर से ठंडी हो गई हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 मार्च के बाद मौसम फिर बदलेगा और सर्दी कम हो जाएगी. स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी इलाकों में अगले 24 घंटों में हल्की से सामान्य बारिश और बर्फबारी होगी. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी. हमने मौसम वैज्ञानिक डॉ आनंद शर्मा से पूछा कि जब फरवरी गर्म रही तो मार्च में अचानक सर्द मौसम क्यों लौट आया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com