विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

सर्दी के कारण दिल्ली के स्कूलों की प्राथमिक कक्षाओं की तीन दिन छुट्टी

सर्दी के कारण दिल्ली के स्कूलों की प्राथमिक कक्षाओं की तीन दिन छुट्टी
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए सरकारी स्कूलों की प्राथमिक कक्षाओं को निलंबित करने का निर्देश दिया है और निजी स्कूलों से कहा कि वे समयसारिणी में बदलाव करें। निजी स्कूलों से कहा गया है कि वे खुद स्कूल के समय में बदलाव करें, जबकि सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने सामान्य समय से एक घंटा देर से शुरू हों।

उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, सरकार ने सर्द मौसम को देखते हुए तीन दिनों के लिए प्राथमिक कक्षाओं को बंद किया है। इसके अलावा हमने इस संदर्भ में निजी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी किए हैं। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को भेजे परिपत्र में कहा है कि आने वाले दिनों में पारा गिरने की मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते यह फैसला लिया गया है कि प्राथमिक कक्षाएं (केजी से पांचवीं) 21 से 23 जनवरी तक निलंबित रहेंगी।

निदेशालय ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में सुबह की पाली और सामान्य पाली अपने सामान्य वक्त से एक घंटा देर से शुरू होगी और इसी तरह से शाम की पाली एक घंटा पहले खत्म होगी। सभी निजी और गैर सहायता प्राप्त सकूलों को सलाह दी जाती है कि वह अपने समय में इसके मुताबिक बदलाव करें।

कंपा देने वाली सर्दी को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद प्रशासन ने मंगलवार को स्कूलों को दो दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया था। स्कूलों में अकादमिक प्रक्रिया को नुकसान हो सकता है, क्योंकि ऑड-ईवन परीक्षण की वजह से इस महीने के शरू में स्कूलों को 15 दिन से ज्यादा के लिए बंद कर दिया गया था। इसके अलावा, सरकार ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह अकादमिक वर्ष में न्यूनतम 222 दिन काम करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्कूलों में छुट्टी, दिल्ली, ठंड, सर्दी, मनीष सिसोदिया, दिल्ली स्कूल, School Holiday, Delhi, Cold Wave, Manish Sisodia, Delhi School